ApnaCg @न्यू ट्रैक्टर में आई खराबी से किसान को लाखो रुपए की क्षति व किसान आत्मा हत्या करने को मजबुर
ननद कुमार @पथरिया – ग्राम पंचायत बदरा के किसान नंदकुमार राजपूत द्वारा न्यू हॉलैंड कंपनी का ट्रैक्टर 3032 प्लस 30 अक्टूबर 2020 को ट्रैक्टर की खरीदी शिव शक्ति ट्रैक्टर भाटापारा बलौदा बाजार से खरीदी गई थी कृषि कार्य करते-करते ट्रैक्टर के बीच का पार्ट्स हाउजिंग दो भागों में टूट गया जिसकी सूचना तत्काल किसान नंद कुमार राजपूत के द्वारा डीलर उमेश दुबे, संतोष पांडे, रायपुर हेड ऑफिस, सर्विस इंजीनियर, कंपनी के फाइनेंसर प्रवीण पहाड़े को दी गई है जिसकी सूचना प्राप्त होने के बाद भी आज तक किसी भी प्रकार की सहयोग ना एजेंसी एवं कंपनी के द्वारा किसान की समस्या का निराकरण नहीं कर पाया है उल्टे किसान को धमकाया जा रहा है जहां जाना है वहां चले जाइए आप जानो और कंपनी जाने विगत एक महीनों से ट्रैक्टर गांव के बाहर खेत में पड़ा हुआ है । किसान सभी कार्यों को छोड़कर ट्रैक्टर की रखवाली कर रहा है न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर के पार्ट्स मार्केट में उपलब्ध नहीं है और उनका मैन्युफैक्चरिंग भी बहुत ही घटिया है।
और कंपनी आज तक समान नहीं उपलब्ध करा पाई है, ट्रैक्टर 6 वर्ष की गारंटी वारंटी देकर किसान को बेची गई है 1 साल से ऊपर हो गया किसान को ट्रैक्टर संबंधित किसी भी प्रकार की दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराई गई है किसान के द्वारा ट्रैक्टर की दस्तावेज मांग करने पर लाखों रुपए की मांग की जा रही है खेती किसानी के समय में खराबी आने से किसान को 3,4 लाखों रुपए के नुकसानी का सामना करना पड़ा है व कृषि कार्य में विलम्ब से खेती किसानी पिछड़ी जिससे मानसिक रूप से परेशान है जब से ट्रैक्टर खरीदी गई है तब से कुछ न कुछ खराबी आ रही है जिससे आर्थिक क्षति होने के कारण ट्रैक्टर का किस्त पटाने में असमर्थ है कंपनी के द्वारा कई प्रकार की प्रलोभन दी जाती है लेकिन खराबी आने पर किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई जाती है इस प्रकार की कंपनी के रवैया से किसान काफी परेशान है ।
देखना होगा कि महीनों से ट्रैक्टर में आई खराबी को दुरुस्त करने में एजेंसी सहयोग कर पाती है या नही, इस प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाने से किसान की आर्थिक नुकसानी उठाना पड़ रहा है खेती किसानी का एकमात्र साधन होने से किसान को लाखों रुपए की क्षति की भरपाई कंपनी के द्वारा कर पाती है कि नहीं यह तो कंपनी वाले ही जाने क्योकी कंपनी किसान को आर्थिक नुकसानी देती हैं और नया ट्रैक्टर उपलब्ध कराती हैं तो किस्त लेने का अधिकार है लेकिन यदि कंपनी डीलर किसान की नुकसानी नहीं उठाती है तो किस्त नहीं पटने की जवाबदारी डीलर कंपनी की होगी क्योंकि किसान को ऐसे में आत्मा हत्या करने को मजबुर होना पड़ेगा।
जिसकी पूर्णता जवाबदारी डीलर उमेश दुबे,संतोष पाण्डेय ,न्यू हॉलैंड कंपनी ,कंपनी फाइनेंसर प्रवीण पहाड़े ,सर्विस इंजिनियर ,की होगी क्योंकि आज किस्त की समय आने पर बर बार दबाव बनाया जा रहा है जबकि उक्त कोई भी किसान का आज तक कोई भी प्रकार का सहायता नहीं किया है जिससे ट्रैक्टर टूटा हुआ आज भी पड़ा हुआ है यही प्रतीत होता है कि किसान का शोषण करना है चाहे किसान मर जाए और कंपनी और डीलर का नुक्सनी नुकसानी है और किसान का नुकसानी का कोई महत्व ही नहीं इस प्रकार कंपनी व डीलर की मनमानी व 420 कर किसान को आर्थिक व मानसिक रूप से शोषण कर किसान परेशान किया जा रहा है