ApnaCg @सरकारी कार्यालयों में बढ़ते दलालों के दखल से आम आदमी के कामो की हो रही अनदेखी
मुंगेली –जिला मुख्यालय सहित जिले में संचालित विभागों में इन दिनों हितग्राहियों के कम दलालों द्वारा लाये गए कामो को तवज्जो दिया जा रहा है जिसके चलते हितग्राही जहा निराश होकर मुख्यालयों से वापस जाने मजबूर हो रहे हैं वही प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठाने लगे हैं,, ऑफिसों के चक्कर लगाने के बावजूद भी अपना काम न होने से व्यथित हितग्राही ने बताया कि कई महीनों आफिस का चक्कर लगाने के बावजूद भी काम नही हो पा रहा है , जिसको देख ऐसा प्रतीत होने लग है कि जिले में संचालित कार्यालयों का हाल आफिस आफिस धारावाहिक की तरह हो गया है,, और हितग्राही धारावाहिक में मुसद्दीलाल का किरदार निभा रहे हैं जो सही काम के एवज में भी हलाकान है । वही धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले पंजीयन के दौरान भी इस प्रकार की शिकायतें सामने आई थी जिसमे कुछ लोगो द्वारा जिला कलेक्टर से गुहार भी लगाया गया ,, वही आज भी जिले में ऐसे कई किसान है जिनका पंजीयन समय पर नही होने से धान बिचौलियों को धान बेचने मजबूर हो गए हैं ।
पंचायतों में लगता जा रहा ग्रहण
एक तरफ जहां प्रदेश सरकार तरह तरह की योजनाएं संचालित कर् रही है जिसके लिये सरकार ने खजाना खोल दिया है ताकि गाँव मे सड़क नाली बिजली सहित महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी को मूर्त रूप दिया जा सके वही पंचायत स्तर पर हो कार्यो में न तो गुणवत्ता नजर आ रही है न ही गुणवत्ता विहीन कार्यो में कोई प्रसाशनिक कसावट,, महज कागजो तक सिमटते मूल्यांकन सत्यापन का ही जीता जागता उदाहरण है जनपदों से राशि जारी होना और स्थल पर कार्यो का न हो पाना जिस पर भी आलाधिकारियों के संज्ञान की नितांत आवश्यकता है, ताकि जिले में विकास की गति बड़ाई जा सके , जो इन दिनों महज कागजो में सिमटने लगी है ।