ApnaCg @मस्तूरी क्षेत्र के छत्तीसगढ़ महतारी के दुलरवा बेटा प्रेम बर्मन ने अपने गांव ढाबाडीह का नाम रोशन किया गया
मस्तूरी @रूपचंद राय (अपना छत्तीसगढ़) – ग्राम डाबाडीह के प्रेम बर्मन के द्वारा एक छत्तीसगढ़ी परिवारिक फिल्म राखी के प्रीत को रिलीज किया जिसमें भाई बहन का अटूट बंधन को लेकर इस फ़िल्म मैं किरदार भाई का प्यार निभाया है। इस फिल्म में कमेटी हंसी मजाक भरपूर मनोरंजन दिया गया जिसका निर्देशक जेपी संडे वीके साहू निर्माता जेपी सानडे कलाकार का भूमिका में प्रेम बर्मन हीरोइन का किरदार में कुमारी अंजना दास, रमेश चौहान, कुमारी मीरा साहू , पूजा बसोड , प्रीतम प्यारे,अऊभा दिनकर,सनत सत्रोहन मनहरण रामभरोस,।
फिल्म का गायक, सुनील सोनी चांपा से प्रोडक्शन वी,डी,एस है जोकि फिल्म राखी के प्रीत को इन सभियो के सहयोग से बनाया गया जिस पर मस्तूरी क्षेत्र में नाम रोशन किया गया है पिछले वर्ष करो ना कॉल लॉकडाउन के वजह से इस फिल्म को जनता लोग नहीं देख पाया था लेकिन इस वर्ष ग्राम ससहा मेले में राखी का प्रीत भाई बहन का अटूट बंधन को देखने के लिए बहुत भारी संख्या में भीड़ लगने लगी हैअशोक।दिनकर।जनपद। सदस्य