ApnaCg @दुर्गेश ने कवर्धा जिला क्रिकेट संघ की सीनियर टीम में बनायी जगह।
मुंगेली – मूँगेली के क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के खिलाड़ी कई शतक व कई अर्द्ध शतक लगाने वाले कप्तान ऑल राउंडर दुर्गेश सोनकर का चयन कवर्धा में में आयोजित ट्रायल देने के बाद सेलेक्सन मैच में जबरदस्त अपने खेल दिखा कर कवर्धा जिला क्रिकेट संघ की 16 सदस्यों की सीनियर टीम में जगह बनाई । बालिका क्रिकेट में हमारे अकादमी का एक अलग पहचान है वही बालक ख़िलाड़िया भी लगातार अभ्यास व मैच खेल का सभी जगह अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे है। 25 वर्षीय दुर्गेश 6 वर्षो से लगातार अकादमी से जुड़े हैं। वह ऐसा खिलाड़ी हैं जो हर मैच में अपना खेल का जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। इसी कारण वह मूँगेली सन राइस क्रिकेट सोसाइटी का कप्तान है। मूँगेली जिला को क्रिकेट एसोसिएशन का मान्यता नहीं मिलने के कारण यहाँ के खिलाड़ियों को दूसरे – दूसरे जिलों में जाकर ट्रायल देना पड़ता है। ऐसे कई ख़िलाड़िया हैं जो बहुत जल्द एक ऊंचे लेवल पर पहुचेंगे जिससे हमारे मूँगेली जिला छत्तीसगढ़ राज्य का ही नहीं पूरे भारत देश का नाम रोशन होगा। हमारे अकादमी में पूरे बारह माह कम फीस में अभ्यास कराया जाता है। ज्यादा से ज्यादा मैच अपने मैदान व बाहर बाहर ले जाकर खिलाया जाता हैं जिसके कारण यहाँ के ख़िलाड़िया बहुत कम समय मे अपनी योग्यता साबित कर देते हैं। दो नेट टर्फ व सीमेण्ट वाली विकेट वही दो मैच वाली टर्फ विकेट हैं। बारिश में भी जबरदस्त हर सम्भव अभ्यास कराया जाता हैं। दुर्गेश ने अपने चयन होने का श्रेय जिला कवर्धा क्रिकेट संघ , माता पिता , परिवार , दोस्तों सभी लोगों व खिलाड़ियों को बढ़ाने में मूँगेली ड्यूज बॉल क्रिकेट को सभी जगह एक अलग पहचान दिलाने वाले अपना पूरा जीवन क्रिकेट को समर्पित करने वाले सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के संचालक व कोच को दिया ।दुर्गेश के चयन होने पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी । उम्मीद हैं कि हमारा यह ख़िलाड़िया अपने ऐसी जबरदस्त खेल दिखा कर जल्द से जल्द ऊंचे लेवल पर पहुंचे । बालिकाओं व दिव्यांग खिलाड़ियों को निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता हैं। उपरोक्त जानकारी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के संचालक व कोच जलेश यादव ने दी।