ApnaCg@खबर का असर:- बिजली बिल जारी होने के बाद विभाग से संबंधित पहुंचे मीटर रीडिंग लेने
गजेंद्र जायसवाल/जरहागाव/मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – मुंगेली जिला के अंतर्गत ब्लॉक जरहागांव में बिजली समस्या को लेकर आंचलिक मुंगेली के खबर का असर हुआ। संबंधित अधिकारियों के द्वारा आज ग्रामीणों के घर जाकर बिजली बिल जारी किया गया। लगातार वर्षों बाद मीटर रीडिंग नहीं लेकर डायरेक्ट ऑफिस से ही अंदाजा रीडिंग में बिल जारी कर दिया जाता था। और अचानक साल भर बाद मीटर रीडिंग लेकर हजारों की आंकड़ों में बिल जारी कर दिया करते हैं। जिसको लेकर आज मुंगेली आंचलिक के द्वारा खबर लगाया गया। आज भी जरहागांव क्षेत्र में कुछ ही लोगों के घर जाकर मीटर रीडिंग लिया गया। बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा लापरवाही से आमजनों में भारी आक्रोश है। जरहागांव क्षेत्र में आए दिन लो-वोल्टेज, बिजली बंद की समस्या बनी रहती है। जिसको लेकर लगातार क्षेत्र की खबर लगाया जा रहा है उसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों में खबर लगने पर कुछ दिनों तक बिजली की समस्या को दूर करने के बाद जस का तस चलने लगता है। गांव में अधिकांश ट्रांसफार्मर अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है बरसात के दिनों में कोई बड़ी हादसे के इंतजार में संबंधित अधिकारियों लगे हुए हैं।