ApnaCg @नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के श्री हेमेन्द्र गोस्वामी अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित
मुंगेली – लंबे खींच तान के बाद अंततः आज मिल गया नगरपालिका को अपना अध्यक्ष जो बाकी बचे समय मे नगर के विकास को गति प्रदान कर सके । अध्यक्ष पद चुनाव के लिए जहां कांग्रेस ने हेमेंद्र गोस्वामी को अपना प्रत्याशी बनाया है वही भाजपा की तरफ से श्रीमती गायत्री आनंद देवांगन ने अपना नामांकन दाखिल किया है। गौरतलब हो नगर पालिका परिषद में कांग्रेस के 10 भाजपा के 11 पार्षद है जिन्होने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर जेल में होने के कारण उन्हे मतदान नही किये ।
निधारित समय पर पार्षदो का आना प्रारंभ हो गया, प्रषासन ने प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक अध्यक्ष पद हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक नाम निर्देशन की समीक्षा, दोपहर 01.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक अध्यक्ष पद हेतु मतदान और दोपहर 02 बजे से दोपहर 02.30 बजे से मतगणना का समय निर्धारित किया था । चुनाव संपन्न होने के उपरात विजय प्रत्याषी के रूप में कांग्रेस के हेमेन्द्र गोस्वामी के नाम की घोषणा की गई । गौरतलब हो कि मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस ने बाजी मारी है,, 22 सीटो वाली नगर पालिका में 13 वोट कांग्रेस को 5 वोट भाजपा को मिले वही 3 वोट रिजेक्ट हो गए । मालूम हो लगभग 6 माह के इंतज़ार के बाद आज नगर वासियों को उनका नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के रूप में मिला है। उन्होंने भाजपा की गायत्री देवांगन को हराया। इस चुनाव में कांग्रेस के 10 भाजपा के 11 पार्षद अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपनी जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी ।
बाहर आई अंतःकलह – मुंगेली नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस ने बाजी मारी है,, 22 सीटो वाली नगर पालिका में 13 वोट कांग्रेस को 5 वोट भाजपा को मिले वही 3 वोट रिजेक्ट हो गए , एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के जेल में होने के कारण उनका वोट नही डला । इस बड़े उलटफेर के बाद भाजपा में जमकर घमासान होने की जानकारी सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में समलित पार्षदों को जम कर फटकार लगाई है,, वही अपुष्ट सूचना के मुताबिक इस हार के लिये जिम्मेदार दोषयो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।
भ्रस्टाचार का अंत हुआ सभी पार्षदो को शुभकामनाए देता हूं। ये शिर्फ पार्षदो की जीत नही पुरे नगर की जीत है नगर के विकास के लिए पूरजोर प्रयास किया जायेगा ।
मेरे अल्प समय के कार्यकाल में हुए कार्यो को देखते हुए मुझे आर्शीवाद मिला है मै प्रभारी मंत्री जगत गुरूरूद्र कुमार , पर्यवेक्षक बैजनाथ चंद्राकर, जिला संगठन प्रभारी सीमा वर्मा , सहित सभी पार्षदो और पुरे संगठन की जीत है, मुंगेली के विकास केलिए कार्य करता रहूंगा ।
शासन प्रषासन येनकेन प्रकारेण कांग्रेस के पक्ष में नजर आये है, क्रास वोटिंग भी नजर आया है, वही संतुलाल सोनकर वर्तमान में पार्षद है जिनका नाम भी वोटर लिस्ट में नही था वही अपनी पार्टी के पार्षदो पर उठाये गये सवाल पर उन्होने कहा कि दोषियो पर कार्यवाही की जायेगी, उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा । वही प्रषासन द्वारा पत्रकारो सहित किसी भी को अंदर नही जाने देने पर सवालिया निषान लगाया है।