ApnaCg @अप्रिय घटना के इंतज़ार में विद्युत विभाग, इधर धूल के गुबार से नागरिक परेशान
पथरिया – नगर पंचायत पथरिया में नगर भीतर प्रतिबंधित समय पर भी भारी वाहनों का लगातार प्रवेश जारी है। बड़े बड़े वाहनों जैसे धान परिवहन वाहन ,बोर वाहन, हाइवा इत्यादि के नगर प्रवेश से लगातार जाम की स्थिति बनी ही रहती है । जिससे यहाँ के नागरिकों को अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था का तो सामना करना पड़ रहा है ,साथ ही इनकी वजह से उड़ने वाले घुल के गुबार नागरिकों का खासा परेशान कर रहे है। 1 दिसम्बर से समस्त खरीदी केंद्रों में धान खरीदी शुरू होने के साथ ही बड़े वाहनों द्वारा उनका परिवहन भी प्रारम्भ हो चुका है । प्रतिदिन अनेको वाहनों में धान की बोरिया भरकर परिवहन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। इन वाहनों द्वारा उड़ाए गए धूल के गुबार नागरिकों को अत्यधिक परेशान कर रहे है । जिससे नगरवासी शारीरिक के साथ साथ मानसिक रूप से भी प्रताड़ित होते जा रहे है। बताते चले कि नगर के भीतर जिस मार्ग से होकर ये बड़े वाहन गुजरते है , वह नगर का सबसे मुख्य मार्ग है और व्यवसाय की दृष्टि से सबसे व्यस्तम स्थान भी है । इसके अलावा सड़क की चौड़ाई औसतन कम होने के कारण , केवल एक बड़े वाहन के यहां प्रवेश मात्र से प्रतिदिन हर समय जाम की स्थिति बनी ही रहती है । धूल के गुबार से नागरिक परेशान, नगर पंचायत प्रशासन भी निष्क्रिय – भारी वाहनों के साथ साथ यात्री वाहन,बस,अन्य चार पहिया वाहन तथा मोटर सायकल के सड़को पर से गुजरने मात्र से ही पूरे बस स्टैंड में धूल का अंबार लग जाता है। इस सबके कारण सामान्य नागरिकों के अलावा सबसे अत्यधिक व्यापारी तबका परेशान है । धूल उड़ने से उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी तो आती ही है ,साथ ही साथ शारिरिक समस्या भी उत्पन्न होने लगी है । अभी कुछ दिनों पहले नागरिकों के कहने पर नगर पंचायत द्वारा पानी टैंकर से सड़को पर पानी डलवाया गया ,जिससे थोड़े समय के लिए नागरिकों ने राहत की सांस ली। लेकिन अब पानी नही डलने से धूल के गुबार लोगो को परेशान कर रहे है।
विद्युत विभाग भी कर रहा अप्रिय घटना का इंतज़ार – नगर में भीतर मुख्य मार्ग में विद्युत विभाग के अनेको तार सड़क के आरपार कम उचाई में लगे हुए है । जिससे भारी वाहनों में अधिक उचाई तक सामग्री भरे होने के कारण उक्त तारे अनेको बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है , कभी कभी ट्रक के हेल्फरो द्वारा लंबे बांस के माध्यम से बिजली की तारो को ऊंचा उठाया जाता है। इस मामले को लेकर यहाँ के नागरिक एवं जनप्रतिनिधि अनेको बार विद्युत विभाग से शिकायत कर चुके है,लेकिन विद्युत विभाग की उदासीनता से लोगो को रोजाना परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ।