ApnaCg@पर्यावरण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर ने 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि प्रतिवर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाती है। प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा पर्यावरण दिवस की थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष की थीम ‘‘पृथ्वी अनमोल है’’ तथा स्लोगन ‘‘प्रकृति संग संतुलन बनायें’’ पर केन्द्रित है।
उन्होंने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमें प्राकृतिक संपदाओं का आवश्यकतानुसार और विवेकपूर्ण उपयोग करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि हम प्रकृति के साथ तालमेल बनाए रखकर ही चिर स्थायी विकास कर सकते हैं। आइये अपनी प्रकृति की रक्षा करें।