ApnaCg @नगर पंचायत मारो के दोहत्रा वार्ड में माता जी का महामाया मंदिर में 24 ज्योति कलश की स्थापना नवरात्रि के पर्व पर अनवरत भक्ति भक्तों के द्वारा जारी
विनय सिंह@ बेमेतरा मारो(अपना छत्तीसगढ़) – बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला नगर पंचायत मारो जहां वार्ड के दोहत्रा में वार्ड वासियों के द्वारा लगातार भक्ति में माहौल बनाते हुए माता की पूजन अर्चन आरती किया जा रहा है और महामाया मंदिर में 25 ज्योति कलश की स्थापना भी भक्तों के द्वारा चलाई गई है और माता जी की आरती एवं सेवा और भक्तों के द्वारा लगातार गायन वादन भक्ति में अंदाज से किया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि में भक्तों के द्वारा मां महामाया मंदिर में विधिवत नवग्रह पूजन के साथ माता जी की नवरात्रि की नौ देवियों की अलग-अलग दिन से पूजा अर्चना के साथ माता जी की सेवा की जा रही है।