ApnaCg@जरहागांव क्षेत्र में लगातार समस्याओं की खबर लगने के बाद भी बिजली विभाग जरहागांव ब्लॉक को अनदेखा कर रहे हैं
गजेंद्र जायसवाल/जरहागाव मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – मुंगेली जिला के अंतर्गत ब्लॉक जरहागांव क्षेत्र में लगातार समस्याओं की खबर लगने के बाद भी बिजली विभाग जरहागांव ब्लॉक को अनदेखा कर रहे हैं। लगातार हो रहे बिजली की आंख मिचौली समस्याओं को विभागीय अधिकारियों को रूबरू कराया जा रहा है किंतु बिजली की समस्या क्षेत्र में यथावत बना हुआ है। किंतु वही ऑफिस में बैठकर बिजली विभाग अधिकारियों द्वारा मीटर का बिना रीडिंग लिए लगातार बिजली बिल लगभग हजारो रुपये की आँकड़ो में भेजा जा रहा है। जिससे ग्राम वासियों में भारी आक्रोश है। जरहागांव वासियों के द्वारा मौखिक,लिखित आवेदन लगाने के बाद भी इस और शासन प्रशासन किसी के ध्यान नहीं आ रहा है केवल विभागीय अधिकारी ऑफिस में बैठकर ही घरों का मीटर रीडिंग अंदाजा लगा कर भेज देते हैं। बिजली विभागीय अधिकारियों को कभी सुध लगा तो कई वर्षों में मीटर रीडिंग लेने पहुंच जाते हैं। और हजारों की संख्या में बिजली बिल जारी कर देते हैं। जिससे ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं को लेकर ऑफिस का लगातार चक्कर काटने पर ऑफिसर राउंड में जाने की बात कह कर लोगों को चलता कर देते हैं। और कभी मुलाकात हो भी गया तो समस्याओं को दूर करने की बजाय तरह-तरह के बातें कर ग्रामीणों को उलझा देते हैं। ग्रामीणों की मानना है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा तत्काल समस्या निवारण की बड़ी-बड़ी बातें करने वाला बातें केवल कागजों तक की सिमटकर रह गया है। प्रशासनिक अधिकारियों से पकड़ कोसों दूर नजर आ रहा है। समस्याओं का निवारण नहीं कर पाना सरकार की विफलता को आसानी से ब्लॉक जरहागांव में देखा जा सकता है। जरहागांव क्षेत्र में हो रहे समस्याओं में बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात के दिनों में यात्रियों को दुकानों की सेड के नीचे सहारा लेना पड़ रहा है वही जरहागांव लोरमी मुख्य मार्ग सड़क निर्माण कार्य धीमी गति में कार्य चलने के कारण लोगों की आवागमन अस्त-व्यस्त हो गया है।