ApnaCg@31 अक्टूबर तक करा सकते किसान पंजीयन 1 नवम्बर से धान खरीदी चालू – जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – 31 अक्टूबर तक करा सकते किसान पंजीयन 1 नवम्बर से धान खरीदी चालू. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महती योजनाओं में से सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है किसानों की धान खरीदना इस वर्ष सरकार 1 नवंबर से धान खरीदी चालू कर रहे हैं धान समर्थन मूल्य में विक्रय हेतु प्रेस के माध्यम से किसान भाई 31 अक्टूबर तक पंजीयन कराने की अपील की है, साथ ही सर्वर की समस्या को देखते हुए अंतिम तिथि के 4 से 5 रोज पहले आवेदन जमा करे जो किसान जमीन खरीदी बिक्री नही क्या है और उसका पूर्व में पंजीयन हुआ है उस किसान को नया दस्तावेज जमा करने की जरूत नही है संसोधित कराने के लिए किसान भाई सीधा सोसायटी वस्थापक व कृषि विस्तार अधिकारी से मिल कर संसोधित फर्म भर सकते है जटिल व विवादित स्तिथि में आप सीधे तहसीलदार से सम्पर्क कर संसोधित पंजीयन करा सकते है ।