ApnaCg @पशुधन के लिए पैरादान करने वाले किसान हुए सम्मानित
मुंगेली –राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा,गरूवा,घुरूवा,बारी योजना के अंतर्गत पशुधन की संरक्षण और संवर्धन के लिए बड़ी संख्या में गोठान का निर्माण किया गया है। इन निर्मित गोठानों में पशुधन के लिए शेड़ का निर्माण कर उनके लिए चारे और पानी आदि की व्यवस्था की गई है। पशुधन के चारे और पानी की व्यवस्था हेतु कई सामाजिक संगठन भी आगे आये है। इसी तारतम्य में पशुधन के चारे के लिए किसानों द्वारा पैरादान किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों जिले के जनपद पंचायत लोरमी के ग्राम पंचायत नवागांव दयाली, लछनपुर, मोहतरा तेली, गुरूवाईनडबरी, सावतपुर, नथेलापारा के किसानों द्वारा पैरादान किया गया है। जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति अनुराधा अग्रवाल के मार्गदर्शन में पैरादान करने वाले उक्त गांवो के किसानों को श्रीफल और टीका लगाकर सम्मानित किया गया। श्रीमति अग्रवाल ने बताया कि पशुधन के लिए चारे के रूप में पैरादान करना एक पुन्य का काम है। उन्होने जनपद पंचायत के उक्त गांवों के किसानों की भाति अन्य गांवों के किसानों को भी पशुधन के चारे के लिए पैरादान करने की अपील की है।