ApnaCg @कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अब 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को भी लगेंगे कोविड के टीके
जिले के सभी शासकीय विद्यालयों में 03 जनवरी को और अशासकीय विद्यालयों में 05 जनवरी को लेगेंगे टीके
कलेक्टर श्री वसंत ने दिये 01 जनवरी 2022 को पंजीयन करने के निर्देश
मुंगेली – कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों में टीकाकरण के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में उन्होने कहा कि कोरोना वायरस एक फैलने वाली बीमारी है। इस बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। इस हेतु सभी शासकीय विद्यालयों में 03 जनवरी को और अशासकीय विद्यालयों में 05 जनवरी को कोविड का टीका लगाये जाएंगे। इसके लिए उन्होने 01 जनवरी 2022 को विद्यार्थियों का पंजीयन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी रोहित व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. त्रिलोकी नाथ महिंग्लेश्वर और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे उपस्थित थे।