ApnaCg @पहल फरियादियों के लिए कलेक्टोरेट में बने प्रतीक्षालय और कैंटीन – शीलू साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – भाजपा नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने कलेक्ट्रेट परिसर में फरियाद लेकर पहुंच रहे आम जनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके बैठने,ठहरने से लेकर भोजन – पानी की व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है ।बीजेपी नेत्री शीलू साहू ने मुंगेली कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह को इस संबंध में बकायदा लिखित में मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें उन्होंने कहा है कि कलेक्ट्रेट परिसर में कामकाज व शिकायत एवं मांगों को लेकर रोजाना बड़ी संख्या में फरियादियों का आना होता है। इनके लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पर्याप्त रूप से नहीं बैठने के लिए प्रतीक्षालय,न पानी और ना ही खाने की कोई व्यवस्था रहती है। जिसके चलते गरीब तबके के फरियादी महंगाई के चलते हॉटल और रेस्टोरेंट में भोजन या नाश्ता करने में असमर्थ नजर आते हैं। ऐसे लोगों के लिए पर्याप्त रूप से प्रतीक्षालय हॉल ,दूर दराज से पहुंचे लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था एवं सस्ते दर पर भोजन या नाश्ता की व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में पहल किया जाए..हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस की सत्ता सरकार में प्रशासनिक अधिकारी बीजेपी के जनप्रतिनिधियों की जनहित संबंधित मांगों को कितना गंभीरता से लेते हैं।