ApnaCg @50 किलो गांजा के साथ चार आरोपी गिरफ्तार…गांजा परिवहन हेतु प्रयुक्त I-20 कार जप्त…
जैजैपुर – थाना -जैजैपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के द्वारा अवैध गांजा एवं शराब की तस्करी व परिवहन पर अंकुश लगाने के संबंध में निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में थाना जैजैपुर द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर 29 जनवरी को कार्यवाही करते हुए ग्राम चोरभट्टी – बनसुला मार्ग सोन नदी पुल के पास घेराबंदी कर आरोपियों को आई20 कार क्रमांक CG 11 MB 9539 में अवैध गांजा परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 50 किलो गांजा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपीगण- (1) हेमंत कुमार चंद्रा पिता सुखनंदन चंद्रा, साकिन बोड़सरा
(2) विक्रम चंद्रा पिता मनोहर लाल चंद्रा, साकिन चोरभट्टी
(3) ओम प्रकाश चंद्र पिता हजारीलाल चंद्रा, साकिन चोरभट्टी,
(4) राकेश चंद्रा पिता मनीराम चंद्रा साकिन नवागांव थाना मालखरौदा