ApnaCg @मंत्रालय का घेराव करेंगे चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ
मुंगेली –छत्तीसगढ़ वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6472 के प्रांतीय आवाहन पर 06 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनांक 10 दिसंबर 2021 को मंत्रालय महानदी भवन रायपुर का घेराव कर शासन का ध्यानाकर्षण करेगे ।संघ के प्रांतीय सचिव व जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने बताया कि 06 सूत्री मांगों में मौजूदा कांग्रेस पार्टी सरकार के चुनावी जन घोषणा पत्र के वायदा अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण किया जाने बाबत, आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत आश्रम छात्रावासों में एक-एक सहायक अधीक्षक का पद स्वीकृत करते हुए विभागीय योग्यता धारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उस में पदोन्नति का लाभ दिया जाने बाबत, विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित स्थापना में संविलियन करते हुए नियमित कर्मचारियों की भांति पदोन्नति एवं सेवानिवृत्ति पश्चात 240 दिन का अवकाश नकदीकरण का लाभ प्रदान किया जाने , 10 वर्ष सेवा पूर्ण कर लिए गए लोक निर्माण के गैंगमैन श्रमिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रथम समयमान वेतनमान एवं जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, तथा वन विभाग आदि विभिन्न विभागों में 30 वर्ष सेवा पूर्ण कर लिए गए कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की भांति यथाशीघ्र तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाने,चतुर्थ श्रेणी संवर्ग का क्रमोन्नत वेतनमान के तहत ग्रेड वेतन 1300-1400-1800 एवं 1900 के स्थान पर 1400-1700-2000-2200 बढोत्तरी किया जाने आदि मांगे है।अपनी मांगो के समर्थन में मुंगेली जिला के नियमित/कार्यभारित/कलेक्टर दर/दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/दैनिक श्रमिक कर्मचारी हड़ताल पर रहेगे।मंत्रालय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चुन्नीलाल श्रीवास ,नरोत्तम यादव,अनिल साहू,सरवन साहू,शिव निषाद ,नेतराम ,सहदेव,विनोद,कामता जायसवाल,मानसिंग, विस्वा,नवल,भागवत लगे हुए है।यह जानकारी जिला महामंत्री नरोत्तम यादव ने दी है।