ApnaCg @युवा दिवस से भाजयुमो मनाएगा विवेकानंद सप्ताह मुंगेली के सभी मंडलों में कार्यक्रम
नवनियुक्त प्रभारी उमेश घोरमोड़े व सह प्रभारी निशा चौबे लेंगे 13 जनवरी को बैठक
मुंगेली – भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेली जिला 12 जनवरी युवा दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्वामी विविकानंद जी की जन्म जयंती युवा दिवस मनाने जा रहा हैं। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष तरुण खांडेकर ने बताया कि भाजयुमो मुंगेली जिला द्वारा कल 12 जनवरी को प्रातः 8 बजे मुख्य सब्जी मंडी मुंगेली में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा की सफाई एवं माल्यार्पण व उन्हें आदर्श मानते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प कार्यक्रम भाजयुमो द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात मुंगेली शहर व ग्रामीण मंडल के भाजयुमो कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे युवा महोत्सव 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन टेलीविजन व इंटरनेट के माध्यम से सुनेंगे। इसी प्रकार मुंगेली जिले के लोरमी शहर मंडल, देवरहट मण्डल, गोड़खामहि मण्डल, पथरिया मंडल, जरहागॉंव मण्डल, सरगांव मंडल, सेतगावां के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी अपने अपने मंडल में प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन सुनेंगे। इसके पश्चात 11:30 बजे भाजयुमो के राष्ट्रीय वर्चुअल युवा सम्मेलन में सभी मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे। भाजयुमो के युवा सम्मेलन को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मुंगेली जिला के नवनियुक्त भाजयुमो प्रभारी उमेश घोरमोड़े व सह प्रभारी निशा चौबे लगातार मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को लेकर सतत संपर्क में हैं। विवेकानंद सप्ताह के कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर जिला प्रभारी व सहप्रभारी 13 जनवरी को जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों की समीक्षा बैठक भी लेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश के साथ कार्यक्रम सफल बनाने टिप्स भी देंगे। हम सभी युवा दिवस के कार्यक्रम को लेकर और अपने नेताओं के संबोधन को सुनने उत्साहित हैं।
भाजयुमो के नव नियुक्त प्रभारी उमेश घोरमोड़े व सह प्रभारी निशा चौबे ने बताया कि भाजयुमो का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हैं और देशभर में भाजयुमो युवा दिवस को 12 जनवरी से 18 जनवरी के मध्य विवेकानंद सप्ताह के रूप में माना रहा हैं। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा हैं। प्रभारी द्वेय ने बताया कि विवेकानंद सप्ताह के दौरान भाजयुमो कोरोना संकट को देखते हुए वैक्सिनेशन को प्रोत्साहन कार्यक्रम, 15 से 18 तक के वैक्सिनेशन पर जोर, 60 प्लस को बुस्टर के लिए जागरूक कार्यक्रम, जिला स्तर पर हेल्प डेस्क की स्थाना कर मदद पहुंचाने एवं बीजेवायएम केयर को पुनः प्रारंभ करने जैसे विभिन्न कार्यक्रम करने जा रहा हैं साथ ही स्थानीय स्तर पर कोरोना को लेकर जागरूकता मास्क सेनेटाइजर का वितरण जैसे कार्यक्रम भी भाजयुमो करेगा।
भाजयुमो प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक अग्रणी भारतीय संत,विचारक, दार्शनिक, समाज सुधारक और समस्त युवा पीढ़ी के लिए आदर्श हैं। हम युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और उनके द्वारा बताए सत्य, ईमानदारी, अनुशासन और राष्ट्रवाद के मार्ग पर चलना चाहिए।