ApnaCg@गदहाभाठा का गौठान में अव्यवस्था की आलम रोज 8 से 10 पशु भूख प्यास से मर रहे हैं सरपंच अपने में मस्त हैं
भटगांव@अपना छत्तीसगढ़ – जिला बलौदाबाजार के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत गदहाभाठा का गौठान बना बूचड़खाना। जहां रोज 8 से 10 गाय बछड़े भुख प्यास से मर रहे हैं वहां के गौठान में न तो पशुओं की खाने पीने के लिए पैरा और न पानी है। किसान लोग पूरी रात भर अपनी फसल की रखवाली कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि सरपंच पंच गण मांस मंदिरा खाने पीने मौज मस्ती करने में व्यस्त हैं। एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं में गौ धन न्याय के तहत गौठान निर्माण कार्य मवेशी की सुरक्षा व्यवस्था प्रमुख हैं।
जिससे गौ चारागन पशुओं की निस्तारी को लेकर सभी गांवों में गौठान निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। पर विधान सभा क्षेत्र बिलाईगढ़ के नगर पंचायत भटगांव से लगे ग्राम पंचायत गदहाभाठा में गौठान चारागाह की फेसिंग तार घेराव क्षतिग्रस्त हो गया हैं साथ ही गौठान के सेड निर्माण जीर्ण क्षीर्ण हालत में तब्दील हो चुका हैं। पशुओं के लिए खाने को पैरा और पीने की पानी व्यवस्था नहीं किए जाने से मुक पशुओं की जाने भूखे प्यासे होने के कारण जा रहे हैं।
एक तरफ गौठान में पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था खस्ता हालत से धान की फसल को क्षति न पहुंचे कर ग्रामीण जनों द्वारा बारी – बारी से दिन रात रखवाली किया जा रहा हैं।
गांव के मुखिया सरपंच पंच जन प्रतिनिधि गण अपने जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। उनकी खमिजा ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा हैं। तस्वीरे सच्चाई बयां कर रहे हैं।