ApnaCg@केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर किया गणेश तिवारी ने जमकर प्रहार
गणेश तिवारी/कांकेर @अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक राष्ट्रीय सचिव मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता गणेश तिवारी ने प्रेस को बताया कि केंद्र सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. युवाओं को देश की सेवा करने का जज्बा है. ये बहुत बड़े घर के बेटे नहीं होते, ये किसान-मजदूर का बेटे हैं, जो अपने मेहनत से सेना में जाएंगे तो उनका सम्मान बढ़ेगा. सेना से जुड़ने का एक भी बहुत बड़ा कारण रोजगार भी है. तिवारी जी ने अग्निपथ योजना को लेकर कही.अग्निवीर योजना के विरोध में तिवारी जी ने कहा कि 50 हजार युवा सेना में भर्ती की प्रतिक्षा कर रहे थे, लेकिन उन्हें अपॉइंटमेंट लेटर नहीं बल्कि अग्निपथ योजना का लेटर दिया जा रहा है. इतनी ज्यादा बेरोजगारी पिछले 75 सालों में कभी नहीं देखी. बीजेपी ने वन रैंक वन पेंशन का नारा दिया था, उसके लागू होने की बात कही थी, असल में उस जुमले का खुलासा 2022 में नो रैंक नो पेंशन के साथ हुआ है.अग्निवीर योजना पर कांग्रेस का प्रहार, कहा- युवाओं के साथ किया गया विश्वासघात, लागू रहने दी जाए पुरानी भर्ती प्रक्रियकेंद्र ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया. गणेश तिवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये तुगलकी सरकार है, जो किसी भी योजना को आनन-फानन को लॉन्च करती है. लोगों के विरोध के बाद फैसले बदल देती है. 2014 में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज भी काफी युवा बेरोजगार है. आज के युवा बीजेपी ऑफिस में सिक्योरिटी का काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस देश की आर्मी विश्व की ताकतवर आर्मी मानी जाती है, ऐसा क्या हो गया कि इस नई योजना को लागू करने की जरूरत आ गई. इस देश के युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है. कांग्रेस की पार्टी एकजुट होकर इन युवाओं के साथ खड़ी है, सरकार से मांग है कि पुरानी भर्ती की प्रक्रिया पूर्ववत लागू रहने दी जाए, नहीं तो युवा शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन कर अपनी ताकत को दिखाएंगे.