ApnaCg@गंगाराम शर्मा मार्ग नामकरण
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – प्रसिद्ध खिलाड़ी और लोकप्रिय जननेता गंगाराम शर्मा ने राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किए । सबको निश्छल भाव से सहयोग करने वाले गंगाराम की लोकप्रियता भी अपार रही । असमय निधन के कारण वे सबको दुखी कर गए । शायद इसीलिए डा. रमन सिंह के कार्यकाल में रायपुर नगर निगम ने सराहनीय पहल करते हुए दलगत राजनीति से हटकर रायपुर शहर के विकास में हरसमय प्रयासरत रहने वाले रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष, रायपुर नगर निगम के प्रथम उप महापौर रहे स्वर्गीय श्री गंगाराम के नाम से लाखेनगर से घड़ी चौक मार्ग का नामकरण किया ।