ApnaCg @धूमधाम से किये गणपति विसर्जन, भक्तिमय गीतो के साथ गणपति बप्पा मोरया नगर रहा गुजंमान
जितेंद्र पाठक/लोरमी – 17 सितंबर को 11 दिवसीय श्री गणेश पुजन के बाद समितियों के द्वारा स्थापित श्री गजानन स्वामी जी का धुमधाम से विसर्जन किया गया वही कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए डीजे, लाडस्पीकर के बिना भक्ति गीतो व ढ़ोल ताशो के साथ नगर के धार्मिक स्थल शिवधाट, मनियारी नदी, बाबाधाट में मूर्ति विसर्जन किया गया। पुरे अंचल में धूमधाम से प्रथम पुज्य गणेश जी का विधि विधान से स्थापना किया गया समितियों के द्वारा 11 दिवस भगवान श्री गजानन स्वामी का धुमधाम से पुजा अर्चना किया गया वही मंलगवार को सभी समितियों के द्वारा रामधुन, भक्ति गीतों, ढ़ोल ताशो के साथ धुमधाम से विसर्जन किया गया समितियों के साथ-साथ घर में भी स्थापना किये मंगल मूर्ति की विसर्जन किया गया।
विसर्जन का सिलसिला रात भर चला –
नगर की काफी स्थानों की समिति के द्वारा मंगल मूर्ति श्री गणेष जी की मूर्तियों का विसर्जन किया गया, नगर के सबसे पुरान समिति नवदीप गणेष उत्सव समिति बाजारपारा के द्वारा आकर्षक भजन मण्डली व शीतलापारा में महिला जागृति शक्ति बहनों के साथ धूमधाम से विसर्जन किया गया। ब्राम्हणपारा, फव्वारा चौक, गुरूद्वारा चौक, राजाबाड़ा, रामचरित मानस स्थल, कंकालिन पारा, रेस्ट हाउस, रानीगांव, शांति चैक, स्वीपर मोहल्ला, माहामाया पारा, डबरीपारा, गायत्री मंदिर, ढ़ोलगी रोड, खाम्ही, रेहूॅटा, कोतरी, सेमरसल, सारधा, सेमरिया, झाफल, बोड़तराकला, खपरी, फुलवारी, खुड़िया, अखरार, सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों में समितियों के द्वारा आकर्षक झांकी, रामधुन, भक्तिमय गीत, ढ़ोल ताशा के साथ मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
पुलिस प्रशासन रही मुस्तैद –
अंचल में गणेश विसर्जन को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर की पुलिस प्रशासन टीम पुरे तरह मुस्तैद रही, पुलिस के द्वारा रास्ता का डायवर्सन कर आवागमन को सुगम किया गया साथ पुरे नगर में पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील किये, वही पुलिस के द्वारा विसर्जन स्थल में टीम के साथ गोताखोर मुस्तैद रही। विसर्जन स्थल में नगर पंचायत के द्वारा लाईट की व्यवस्था किया गया, विसर्जन के दौरान विद्युत विभाग भी मुस्तैद रहे।