ApnaCg @रक्तदान के क्षेत्र में घनश्याम श्रीवास बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत
बिलासपुर/तखतपुर – रक्तदान के क्षेत्र में तखतपुर के हजारों की संख्या में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर जरूरतमंदों को सहयोग करना ही नगर के युवा समाज सेवी घनश्याम श्रीवास ने अपना लक्ष्य बना लिया है। 2014 में एक महिला ब्लड के लिए भटक रही थी अस्पताल में ब्लड को लेकर समस्या आ रही थी समस्याओं को देखकर मन में विचार आया की क्यो न लोगो कि मदद किया जाए और रक्त उपलब्ध कराया जाए। इसी सोच ने एक नई दिशा की ओर प्रेरित किया और उनकी प्रेरणा से 10/07/2014 में जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति का स्थापना हुई, जो आज तक लोगों को रक्त उपलब्ध करा रहे हैं घनश्याम श्रीवास ने जरुरतमन्दों को रक्त देना शुरू किया । उन्होंने अब तक स्वयं ही 15 बार जरुतमन्द लोगों को सही समय मे रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचाई है। अब पूरे क्षेत्र में घनश्याम श्रीवास का नाम अपरिचित नही है रात हो या दिन हो वे हर समय जरुरतमन्दों को रक्तदान कराने के लिए जुटे रहते है !यही नही वे अस्पताल में भी हर संभव चिकित्सकों से सम्पर्क कर उन्हें ईलाज करवाने के लिए सदैव तत्पर रहते है।
घनश्याम श्रीवास ने अकेले ही जरुरतमन्द लोगों को मदद करने पहल शुरू किया और कारवां बनती गई धीरे-धीरे उनकी इस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर तखतपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा, रायपुर, कोरबा, रायगढ़ उनसे लोग जुड़ते गए और जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छ.ग.का विस्तार होता गया।युवा स्वयं प्रेरित होकर समिति से जुड़ने लगे और रक्तदान का एक रिकॉर्ड कायम करने लगे। घनश्याम श्रीवास की प्रेरणा से अनेक युवाओं ने रक्तदान करना शुरू कर दिया है,जन्मदिवस हो या अन्य शुभ अवसर युवाओं द्वारा रक्तदान कर ही मनाया जाता हैं।
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास विशेष बातचीत में उन्होंने कहा-
हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊं
जरुतमन्दों की जरूरत का सामान बन जाऊं
बन के नेता नेतागिरी करने का कोई शौक नही मुझे चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊं
मैं आप सभी युवाओं से अपील करता हूं की शादी सेलेब्रेशन जन्मदिवस खुशनुमा और यादगार जैसे पलों को कुछ खास बनाने के लिए रक्तदान करें और लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें
नर सेवा ही नारायण सेवा,,,,
आओ हम सब मिलकर रक्तदान करें मानव जीवन में हम दूसरों के प्रति मदद की भावना से एवम दूसरे को भी रक्तदान करने के लिए भी जागरूक करें