ApnaCg@भगवान को रहती है अपने सच्चे भक्तों की चिंता – पंडित परमानंद श्रीमद्भागवत कथा में सांसद साव के साथ शामिल हुई – जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – विकासखंड मुंगेली के अंतर्गत ग्राम धनगांव गोसाई में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव के साथ जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा की आरती उतारी एवं क्षेत्र के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की, साथ ही वृंदावन धाम से पधारे व्यासपीठ पर विराजमानप पं. परमानंद जी महाराज से चरन छूकर आशीर्वाद प्राप्त की।
महाराज जी ने सभी अतिथियों को शॉल देकर सम्माननित किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने ध्यान पूर्वक श्रीमद्भागवत कथा भी सुना। पंडित आचार्य परमानंद महाराज ने कहा कि यदि भक्त सच्चा हो तो विपरीत परिस्थितियां भी उसे भगवान की भक्ति से विमुख नहीं सकता. वहीं सच्चे भक्त का मान रखने के लिए भगवान कहीं भी प्रगट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुत्र का यह सर्वोपरि दायित्व है कि यदि उसका पिता कुमार्गगामी और दुष्ट प्रवृत्ति का हो तो उसे भी सुमार्ग पर लाने के लिए सदैव प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जरहगांव मंडल के महामंत्री बबलू साहू, अश्वनी कश्यप, ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू, समिति के सदस्य सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।