ApnaCg @शिक्षा और संस्कार से बनते हैं अच्छे नागरिक
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा के कक्षा अरुण KG(1) से कक्षा नवम एवं एकादश का परीक्षा परिणाम विद्यालय के अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य , पंडित माधव प्रताप चतुर्वेदी (अभिभावक प्रतिनिधि) की अध्यक्षता एवं समिति के उपाध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता की विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सभी अभिभावकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा कक्षा अरुण से मान्या गुप्ता प्रथम 94.3%, दीक्षा साहू द्वितीय 87.6%, रीत साहू तृतीय 86.3%, कक्षा उदय से नरेंद्र यादव प्रथम 89. 3%, आराध्या श्रीवास द्वितीय 85.3%, प्रतीक मानिकपुरी तृतीय 84.4%, कक्षा प्रथम से गौरांग गोस्वामी प्रथम 92.8% भूमिका राजवाड़े द्वितीय 87.6% यामिनी गंधर्व तृतीय 84.2%, कक्षा द्वितीय से अनन्या साहू प्रथम 94.5%, आरुषि साहू द्वितीय 89.6%, प्रतीक साहू तृतीय 84.6%, कक्षा तृतीय से साक्षी खांडे प्रथम 94.9%, मयंक साहू द्वितीय 89.9%,श्रेयांश यादव तृतीय 84.4%, कक्षा चतुर्थ से फलक अंजुम प्रथम 94.4%, तानिया गुप्ता द्वितीय 87.7%,साक्षी राजपूत तृतीय 84.3%, कक्षा पंचम से दीक्षा राजपूत प्रथम 95.1%, धनेश साहू द्वितीय 89.9% रोजा बानो तृतीय 85.9%, कक्षा षष्ठ से श्रद्धा यादव प्रथम 93.3%,रोहित ध्रुव द्वितीय 91.5%, प्रियांश गोस्वामी तृतीय 86.5%, कक्षा सप्तम से श्रेजल यादव प्रथम 94.1%तनुश्री खांडे द्वितीय 90.1%, सुकन्या पोर्ते तृतीय 84.4%, कक्षा अष्टम से ओम कौशिक प्रथम 94%,पीयूष हतगईया 86.6% सुरेंद्र साहू तृतीय 85.7%, कक्षा नवम से प्रांजल राजपूत प्रथम 90.1%, आदेश गंधर्व द्वितीय 88.8% नीरज राजपूत तृतीय 81.8% कक्षा एकादश से आदेश गुप्ता प्रथम 85.4%, बलराज सिंह पैकरा द्वितीय 83%, दिव्यांशु खांडे तृतीय 77.4% के साथ उत्तीर्ण हुए इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम सभी के लिए उत्साहवर्धन का विषय रहता है इसमें वर्ष भर किए गए अपने शैक्षणिक कार्य एवं अन्य गतिविधियों का लेखा-जोखा रहता है हमारे विद्यालय से हमेशा से अच्छे परिणाम आता रहा है अतः सभी भैया बहन शिक्षा के साथ-साथ संस्कार ग्रहण करते हैं जिसके कारण शिक्षा और संस्कार से ही एक अच्छे नागरिक बनते हैं इसलिए सभी को सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यापन करना चाहिए और देश हित एवं स्वावलंबी बनकर देश की सेवा करनी चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष माधव प्रताप चतुर्वेदी जी ने कहां सरस्वती शिशु मंदिर में सभी छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास की ओर यहां के आचार्य एवं विद्यालय परिवार कम शुल्क एवं बहुत ही कम वेतन पर भी तन मन से ध्यान देते हैं जिसके कारण विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट प्रणाम आता हैइस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्यों में लक्ष्मी नारायण पांडे, रुकमणी गंधर्व, आशा गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, सुख सिंह कैवर्त, शोभा चौहान, रजनी साहू, संतोष गंधर्व, कौशल देवांगन, रुपेश मलिक ,प्यारी मानिकपुरी, लक्ष्मी मानिकपुरी उपस्थित थे।