ApnaCg@मस्तूरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहसी ग्राम लोहर्षी में धूमधाम से मनाया गया गौवर्धन पूजा
मस्तुरी@अपना छत्तीसगढ़ – मस्तुरी विकासखंड के ग्राम लोहर्षी में शासन के निर्देश पर धूमधाम से गौवर्धन पूजा का आयोजन ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री रंजीत भानु एंव गौठान अध्यक्ष श्री राम कुमार साहू द्वारा आयोजित किया गया। गौवर्धन पूजन गौठान में स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किया गया। गौवर्धन पूजन के अवसर पर पशुधन विकास विभाग एंव भारतीय एग्रो इंडस्ट्री फाउंडेशन ( बायफ) के सयुंक्त सौजन्य से एक दिवसीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 80 पशुओं को उपचार, दवा वितरण, कृमिनाशक दवापान,खुरहा चपका टीकाकरण आदि कार्य किये गए। जिलास्तर से उक्त कार्यक्रम हेतु डॉ यशवंत डहरिया प्रभारी विकासखण्ड को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। ग्राम लोहर्षी के गौठान में पशुधन विकास विभाग से पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ स्मिता साहू, बरसाती ध्रुव, हेमंत पाटले,राजेश कैवर्त, सुनील भट्ट ,संतोष यादव, बायफ से सुजीत साहू सी एस आर प्रभारी,संजय दीवान ,अखिलेश तिवारी,धर्मेंद्र जायसवाल, अपूर्वा तिवारी जेड डी पी ओ,माधुरी साहू सी आर पी,मनोज बंजारे आदि उपस्थित रहे। लोहर्षी के अलावा पूरे विकासखण्ड में 12 गौठानो में शासन के निर्देश में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमे वेद परसदा में खंडस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ग्राम बेलटुकरी में डॉ महेश यादव ,जुहली में डॉ संजय राज ,बोहारडीह में डॉ स्मिता साहू वेद परसदा में डॉ प्रभात अग्निहोत्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। गौवर्धन पूजन दिवस को पशु चिकित्सा शिविर में पूरे विकास खंड में 12 शिविरों में कुल 1435 पशुओ को लाभान्वित किया गया।