ApnaCg@खमरिया पंचायत में 98 लाख 87 हजार की लागत से बन रहे नल जल योजना में घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है
मस्तुरी@अपना छत्तीसगढ़ – खमरिया पंचायत में 98 लाख 87 हजार की लागत से बन रहे नल जल योजना में घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है भारी जन आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है अधिकारी चुप्पी सादे हुए बैठे हैं ऐसी के एसडीओ के सामने पूरा गांव बन रहे टंकी के सामने कार्य में हो रही लीपापोती का विरोध किए थे लेकिन उसके बाद भी कोई भी सकारात्मक पहल नहीं दिख रहा है इन्हें लीपापोती के बीच फटाफट टंकी के नीचे के कार्य को कर सारी अव्यवस्थाओं को ढक दिया गया ग्राम से वरिष्ठ नागरिक गुड्डा महाराज के द्वारा आज टंकी में निकले हुए कलम में 6 सरिया की जगह चार ही सरिया डाला गया है करके बताया गया है एवं विरोध भी किया गया है शीतला माता मंच के पास से जैतखाम वाले सीसी रोड को पाइप लाइन के लिए तोड़ा गया था बीचोबीच सीसी रोड को तोड़कर पाइप डालने के लिए खुदा गया है जिसको मौत कुआं टाइप खुला छोड़ दिया गया है जिस पर कभी भी खतरनाक दुर्घटना हो सकती है इसके दोनों तरफ आवासी घर एवं लोग निवासरत है बच्चे बूढ़े कभी भी इस गड्ढे में हादसे के गंभीर शिकार हो सकते हैं छोड़े गए पाइपलाइन के गड्ढों को सेफ्टी की नजर से कोई भी वेरी कटिंग नहीं किया गया है नाही खतरा का सूचक लाल झंडा भी नहीं लगाया गया है ठेकेदार की इस मनमानी के खिलाफ विगत हफ्तों से लगातार सभी न्यूज ओं में समाचार चल रहा है इन सारी घटनाओं के बाद भी पीएचई विभाग के संबंधित उच्च अधिकारी चुप्पी सादे हुए है जो समझ से परे एवं संदेह के दायरे में है ना लगाने के लिए बनाएं जाने वाले चबूतरो में भी घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है नीचे मिट्टी में ही कीचड़ युक्त गुणवत्ता हिना कंक्रीट बनाया जा रहा है इनके द्वारा कराए जा रहे सभी कामों की विधिवत जांच उच्च अधिकारियों के द्वारा अगर कराया जाता है तो सारा अनियमितता सामने आ जाएगी शासन की जनहितकारी इस अमृत जल जीवन योजना के सफल क्रिया नमन के लिए उच्च अधिकारी सामने आए नहीं तो भारी जन विरोध का सामना करना पड़ेगा