ApnaCg @गुरु घासीदास बाबा ने समाज में एकता,भाईचारे व समरसता का संदेश दिया, जिला पंचायत सदस्य – शीलू साहू
मुंगेली –लोरमी क्षेत्र में ग्राम पंचायत चिल्फी के आश्रित ग्राम सहसपुर में आयोजीत गुरुघासी दास जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथी के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा गुरु घासीदास का जन्म ऐसे समय हुआ जब समाज में छुआछूत, ऊंच-नीच, झूठ-कपट का बोलबाला था। गुरु घासीदास बाबा ने ऐसे समय में समाज में एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया।
बाबा जी के बताए हुए सत्य अहिंसा मनखे मनखे एक समान को अपने मानव जीवन में चरितार्थ करें। बाबा के बताए हुए रास्ते में चलें तो तभी मानव जीवन को पुण्य की प्राप्ति होगी। जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू ने पंथी नृत्य को पुरुष्कृत करते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को धन्यवाद दी। तथा सतनाम समाज को गुरुघासी दास जयंती की शुभकामनाएं दी। मंच संचालन ग्राम पंचायत चिल्फी सरपंच लालजी बर्मन ने किया।