ApnaCg @स्वास्थ्यगत समस्या से ग्रसित परिवार को दान राशि सौंप कर सहयोग किया।
जितेंद्र पाठक/लोरमी – लोरमी राजपूत क्षत्रिय समाज द्वारा अनिल सिंह राजपूत के बीमार पीड़ित पत्नी मंजूषा राजपूत और माता भगवती राजपूत के बेहतर उपचार हेतु 50220 रु की सहायता राशि दी गई। बताया कि दोनों बहुत लंबे समय से स्वास्थ्यगत समस्या से ग्रसित है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से उनके परिवार को राशि दिया गया। अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जमीन पर डाला हुआ छोटा सा वटवृक्ष का बीज, जैसे जल के योग से बढता है, वैसे पुण्यवृक्ष भी दान से बढ़ता है। उन्होंने समाज के दानशील जनों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूनम सिंह, महावीर सिंह,गणेश सिंह, नरेंद्र सिंह, रामकुमार सिंह, सुदर्शन सिंह , जितेन्द्र सिंह, हृदय सिंह , शेर सिंह , कुश सिंह, धर्मजीत सिंह ,चेतन सिंह, महावीर सिंह, रामायण सिंह, दिवाकर सिंह, सतीश सिंह, गोपाल सिंह, अशोक फौजी आदि उपस्थित रहे।