ApnaCg@बारिश के दिनों में घरों और आसपास निकलने वाले सर्प के रेस्क्यू के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में बारिश के दिनों में घरों और आसपास निकलने वाले सर्प के रेस्क्यू के लिए वन विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमे कॉल कर सर्प के रेस्क्यू के लिए त्वरित जानकारी दे सकते हैं। जिला वनमंडलाधिकारी ने बताया कि मुंगेली रेंज में घरों और आसपास निकलने वाले सर्प के रेस्क्यू हेतु जानकारी देने के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 6265196033, 7987660642 पर संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार पथरिया रेंज के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 6265196033, 7002428771, लोरमी रेंज के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 7441144540, 9669049793 और खुड़िया रेंज के लिए रेंज ऑफिसर और डिप्टी रेंज ऑफिसर के मोबाइल नंबर 7000625744, 7697610935 पर संपर्क कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर सर्प पकड़ने के लियेे संबंधित जगहों पर वन विभाग की टीम को भेजा जाएगा। सांपों को पकड़ने के बाद वन विभाग द्वारा इन्हें जंगल में विशेष जगहों में छोड़ दिया जाएगा।