ApnaCg @हेमेन्द्र गोस्वामी बने नगर पालिका के अध्यक्ष,समर्थकों ने आतिशबाजी कर मनायी खुशियां,नगर में रुके हुए जनहित के कार्य सहित विकासकार्यो को पूरा करने पूरी जिम्मेदारी से कार्य करूंगा – हेमेंद्र गोस्वामी
रायपुर/मुंगेली –नगर के लोकप्रिय नेता हेमेंद्र गोस्वामी को मिली नगर पालिका परिषद मुंगेली की जिम्मेदारी सौपी गई , बहुचर्चित नाली घोटाले में संतुलाल सोनकर का नाम आने के बाद से नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद का पद प्रभारी के भरोसे चल रहा था ।
ज्ञात हो कुछ दिनो पहले ही शासन के आदेश के बाद संतुलाल सोनकर को बर्खाशत कर दिया गया था जिसकेे बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारो ने ताल ठोकनी प्रारंभ कर दी थी किंतु नगर के चर्चित और लोकप्रिय नेता हेमेन्द्र गोस्वामी ने बाजी मारी, शासन द्वारा उनके नाम पर मोहर लगाई गई ,हेमेन्द्र गोस्वामी के नाम की घोषणा होने के बाद नगर में हर्ष का माहौल है।
वही नगर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि नगर का विकास थम सा गया था पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और नगर के विकास के लिए कटिबद्ध रहूंगा।
जगह जगह हुआ भव्य स्वागत – नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद पर आगामी आदेश तक हेमेंद्र गोस्वामी का नाम आने के बाद कांग्रेस के पार्षदो ने नगर के पुराना बस स्टैण्ड में नए अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया ।
जिसमें प्रभु मल्लाह , कौशल सिंह क्षत्रिय, विनय चोपडा , आरिफ खोखर, राहुल कुर्रे, रोहित शुक्ला, श्रीनिवास ठाकुर, संजय ठाकुर, राज शेखर यादव, संजय चंदेल, अभिलाष सिंह, राजेश छेदईया, रवि शुक्ला, रोमी अग्रवाल, देवेन्द्र वैष्णव, राजा ठाकुर, नासिर खान, नानू ठाकुर, प्रिंसु दुबे, सूरज मंगलानी, टीपू खान,असद खोखर,राजा माणिक, सहित बडी संख्या में कांग्र्रेसी उपस्थित रहे ।
शहर कांग्रेस कमेटी कार्यलय में नव नियुक्त अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी , श्याम जायसवान, छाया विधायक राकेश पात्रे,स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, जीवन श्रीवास्तव , ब्रिजेश सिहं, नौशाद खान, विनोद राय सागर, नवनीत शुक्ला ,संजय सोनी सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
अम्बेडकर वार्ड में हर्ष का माहौल – जीवन श्रीवास्तव ने बताया कि श्री गोस्वामी के अध्यक्ष बनने से वार्ड में हर्ष का माहौल है उनके अध्यक्ष पद की जानकारी मिलते ही वार्डवासी उनके घर पहुच कर् बधाई देने पहुचने लगे ।
देखिये आदेश ??