ApnaCg @हेमेंद्र गोस्वामी ने शपथ ग्रहण कर नपा परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्हाली।
मुंगेली –नवनियुक्त हेमेंद्र गोस्वामी ने विधि विधान से पूजा अर्चना के उपरांत शपथ ग्रहण कर नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्हाली ,, इससे पूर्व नगर के पड़ाव चैक स्थित कांग्रेस भवन से नगरपालिका परिषद तके भव्य रैली निकाली गई, नगरपालिका परिषद पहुचने पर उनका स्वागत नगर पालिक कर्मचारियों द्वारा किया गया ।
ज्ञात हो कुछ दिनो पहले ही शासन के आदेश के बाद संतुलाल सोनकर को बर्खाशत कर दिया गया था जिसकेे बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारो ने ताल ठोकनी प्रारंभ कर दी थी किंतु नगर के चर्चित और लोकप्रिय नेता हेमेन्द्र गोस्वामी ने बाजी मारी, शासन द्वारा उनके नाम पर मोहर लगाई गई , शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि सौपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाउंगा, और मुंगेली नगर के विकास के लिये कटिबद्ध रहूंगा ।
इस अवसर पर मुंगेली प्रभारी सीमा वर्मा, छाया विधायक राकेश पात्रे शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्रत मिश्रा चुरावन मंगेष्कर, दिलीप बंजारे, अभिलाष सिंह, सोम वर्मा , संजय यादव, जिसमें प्रभु मल्लाह , रत्ना वली कौशल, रूप लाल कोसरे , कौशल सिंह क्षत्रिय, विनय चोपडा , आरिफ खोखर, राहुल कुरेर्, रोहित शुक्ला, श्रीनिवास ठाकुर, संजय ठाकुर, राज शेखर यादव, संजय चंदेल, जीतू श्रीवास्तव,राजेश छैदईया, मंजू शर्मा, नवनीत शुक्ला , रवि शुक्ला, अरविंद बंजरा, रोमी अग्रवाल, देवेन्द्र वैष्णव, राजा ठाकुर, नासिर खान, नानू ठाकुर, प्रिंसु दुबे, सूरज मंगलानी, टीपू खान,असद खोखर,राजा माणिक,,असद खोखर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एव नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे ।