ApnaCg @प्रभु श्री के पथ पर चले हिन्दू समाज – दयावन्त बांधे
विनय सिंह@बेमेतरा नवागढ़ – गाड़ामोर ग्राम पंचायत रनबोड़ में चल रहे श्री अखण्ड नवधा रामायण समारोह में कथा श्रवण करने पहुंचे दयावंतधर बांधे ने कहा की प्रभु श्री राम के पथ पर चले हिन्दू समाज माता-पिता की सेवा करें उनके आज्ञा का पालन करें। गौमाता हमारे हिन्दू समाज के लिए पुजनीय है प्रत्येक हिंदू को गौमाता की सेवा करना चाहिए। समाज नशे से मुक्त हो प्रभु श्री राम को हर क्षण मन मे बसाकर वन्दना करें इस दौरान जनपद सदस्य महेश टण्डन, भाजपा नेता रोहित साहू, त्रिलोक साहू, धनुष साहू, तुकाराम साहू, श्यामू, महेत्तर साहू, चन्द्रकाश, प्रेमलाल, नंदराम यादव लोकेंद्र साहू व बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।