ApnaCg @मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक, हर वर्ग का रखा ध्यान त्रिलोक श्रीवास
नेवसा – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक बजट है,यह बजट छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास हेतु मील का पत्थर का काम करेगा, इस बजट में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है, यह बातें कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, विधानसभा प्रभारी लोरमी, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर,मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर, ने अपनी प्रतिक्रिया में व्यक्त किया श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 5 हॉर्स पावर तक के बिजली कनेक्शन किसानों के लिए जो मुक्त घोषणा किया है, पुरानी पेंशन की बहाली जिससे 400000 से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे, युवाओं के लिए राजीव किसान मितान क्लब साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में आने जाने का शुल्क माफ परीक्षा शुल्क माफ, एवं 32 नए आत्मानंद विद्यालय, पंचायत प्रतिनिधियों जनप्रतिनिधियों के निधि में वृद्धि सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं इस बजट में हैं बिलासपुर जिले के लिए भी 100 करोड़ से ज्यादा की सौगात माननीय मुख्यमंत्री ने दिया है, यह बजट अपने आप में ऐतिहासिक है ,मुख्यमंत्री ने संवेदना के साथ सारे वर्गों का ध्यान रखा है..