ApnaCg @होली हुडदंगियों पर होगी पुलिस की निगरानी, हुडदंगियों पर होगी कडी कार्यवाही, मुखौटा पर लगाया गया बंदिश,
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – होली त्योहार को शांति पूर्वक मनाने पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति बैठक थाना प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चर्चा एवं सुझाव मांगा गया। बिजली, पानी, स्वास्थ्य की व्यवस्था को दुरूस्त रखने की बात कहे। मुॅगेली एसपी डीआर आंचला, एसडीओपी माधुरी धिर्री, एसडीएम मेनका प्रधान, नगर पंचायत सीएमओ सवीना अनंत, थाना प्रभारी एनबी सिंह जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकगण की उपस्थिति में हुया। बैठक में होली पर्व शांति से मनाने से संबंधित चर्चा किया गया जिसमें तीन सवारी बाईक व तेज अवाज से हार्न बजाने, मुखौटा बेचने व पहनने, शराब पीकर हुडदंग करने के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा, किसी के उपर जबरन रंग न लगाये। सभी धर्मों की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखते हुए सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हुये होली का त्यौहार माया जाय, सार्वजनिक संपत्ति को किसी प्रकार से नुकसान पहॅूचाना अपराध की श्रेणी में आता है,
जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि होलिका दहन के पूर्व ही वार्ड प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधी अपने मोहल्लेवासीयों से होली शांति से मनाने की अपील कर दें पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करे बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति को सही रखे, स्वास्थ्य विभाग की टीम परिसर में उपिस्थत रहे, नगर पंचायत पानी की व्यवस्था को दुरूस्त रखे। एसडीएम मेनका प्रधान ने कहा महिलाओं एवं लड़कीयों के उपर रंग डालना व जबरदस्ती रंग लगाने के बहाने छेड़छाड करने वाले के विरूद्ध अपराध कायम कर कार्यवाही की जायेगी, तेज गति से वाहन न चलाये जिससे दुर्धटना की आशंका हो तीन सवारी पर कडी कार्यवाही किया जायेगा तेज अवाज से हार्न का उपयोग न करे की बात कहे। मुॅगेली पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के दुर्धटना से बचने के लिए पुलिस मोबाईल वैन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर गश्त करेगी। बदमाशों की धरपकड़ किया जायेगा। पुलिस के द्वारा पूरे लोरमी एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्त किया जायेगा। नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड, पानी टेंकर एवं कर्मचारी को डयूटी पर लगाने निर्देशित किया गया। अगर किसी प्रकार के हुडदंग करते पाये गये तो उनके खिलाफ सक्त कार्यवाही किया जायेगा, तथा जनप्रतिनिधियों से भी कहा गया कि हुडदंगियों का किसी भी प्रकार से साथ न देवे। शांति समिति के बैठक में मनीष त्रिपाठी, नीतेश पाठक, महेन्द्र खत्री, साजिद खान, शैलेन्द्र जायसवाल, विकास केशरवानी, सोहन डड़सेना, घनश्याम खत्री, अशोक साहू, सालिक बंजारे, सुरेश श्रीवास, विनय साहु, धनेन्द्र राजपुत, उत्तम ध्रुव, जतिन सलुजा, दुर्गा रजक, अमित गुप्ता, पिंटु उपवेजा, परमेश्वर राजपुत, संदीप ठाकुर, जितेन्द्र पाठक, प्रमोद जायसवाल, आकाश सलुजा, दुर्गा सोनी, तुषार अग्रवाल, लक्ष्मी दिवाकर सहित अधिकारी गण एवं राजकुमार साहू एसआई, बलराज सिंह, मुकेश कुर्रे लीलक साहू, अरूण साहू, नोहर डडसेना, सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहे।