ApnaCg@भक्त माँ कर्मा जयंती समारोह एवं भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री…
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – कोटा नगर व तहसील साहू समाज के द्वारा भक्त माँ कर्मा जयंती समारोह एवं साहू धर्मशाला भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व बिलासपुर सांसद अरुण साव, थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग सहित पूर्व सांसद लखनलाल साहू शामिल हुए। गृह मंत्री ने माँ कर्मा साहू धर्मशाला भवन का लोकार्पण किया जिसके बाद कोटा नगर व तहसील साहू समाज के द्वारा भक्त माँ कर्मा जयंती समारोह के आयोजन स्थल पर पहुँचे। जहां गृह मंत्री, सांसद सभी पदाधिकारियों ने माँ कर्मा की छायाचित्र की पूजा अर्चना की गईं।कार्यक्रम में गृह मंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक संगठन को मजबूत करता है। साथ समाज के द्वारा विवाह कार्यक्रम व युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित की जाती है। बिलासपुर सांसद अरुण साव ने भक्त माँ कर्मा साहू धर्मशाला कोटा में भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की राशि देने की बात कही। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक तोखन साहू, तिलक राम साहू जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ, डॉ.के के साव उपाध्यक्ष प्रदेश साहू , काशी राम साहू संरक्षक नगर साहू समाज बिलासपुर, रामलाल साहू संरक्षक जिला साहू संघ बिलासपुर,
राजेंद्र साहू पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बेलतरा, पप्पू साहू महामंत्री जिला साहू संघ बिलासपुर, आनंद साहू,अंबिका साहू जिला सदस्य मुंगेली एवं सदस्य श्रम कल्याण मंडल छत्तीसगढ़, शीलू स्वप्निल साहू जिला पंचायत सदस्य मुंगेली, अमृता प्रदीप कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, सहित कोटा नगर व तहसील साहू समाज के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता व साहू समाज को लोग शामिल हुए। वही गृह मंत्री से मीडिया द्वारा बेलगहना के थाना बनाये जाने के सवाल पर कहा कि मुझे अब तक किसी के द्वारा आवेदन नही मिला है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से जानकारी लेकर बेलगहना चौकी का क्षेत्र कैसा है और क्राइम की जानकारी लेने के बाद बेलगहना चौकी को थाना बनाने की बात कही ।
।