ApnaCg@कोटा जनपद पंचायत में बृद्धजन दिवस पर किया गया सम्मान।
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कोटा जनपद पंचायत में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत के सभागार में किया ,सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान की उपस्थिति मे किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ हरिओम द्विवेदी,मनोहर सिंह राज अध्यक्ष जनपद पंचायत कोटा, उपाध्यक्ष सुमंत जायसवाल , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, एवं सभी जनपद सदस्य उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरआत जनपद पंचायत कोटा सीईओ हरिओम द्विवेदी द्वारा किया गया, जहाँ जनपद पंचायत में आये हुए सभी सम्मानित वृद्धजनो को पुष्पहार देकर सम्मानित किया गया एवं हमारे जीवन मे बुजुर्गो के प्रति सम्मान के बारे मे विस्तार पूर्वक बतलाया गया। एवं आस पास से आए बृद्धजन को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान के हाथों श्रीफल पुष्प व शाल भेंट कर सम्मान किया ।