ApnaCg@अमृत जल जीवन योजना के तहत कराए जा रहे काम में भारी अनियमितता बरती जा रही
मस्तुरी@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत खमरिया में अमृत जल जीवन योजना के तहत कराए जा रहे काम में भारी अनियमितता बरती जा रही है पाइप डालने के लिए शीतला माता से जैतखाम तक सीसी रोड को भारी भरकम जेसीबी के ब्रेकर से तोड़ा जा रहा है उस में हो रहे भारी वाइब्रेशन के वजह से पूरी सीसी रोड मैं दरार पढ़ रही है पूरा रोड हिल जा रहे हैं जेसीबी के वाइब्रेशन के वजह से अगल बगल बने कच्चे के मकान एवं छप्पर हिल रहे साल भर पूर्व बने सीसी रोड को बीचो-बीच तोड़ा जा रहा है जबकि रोड और घरों के बीच में जो जगह है उसे मैनुअली खोदकर भी पाइप डाला जा सकता है लेकिन मनमाने तरीके से रोड को छतरी छत करते हुए कार्य को किया जा रहा है पाइप बिछाने के लिए जहां तहां जैसे तैसे खुदाई कार्य किया गया है जैसे तैसे मिट्टी को जगह जगह छोड़ दिया गया है ।
गांव में चारों तरफ जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है इस योजना के तहत बनाए जाने वाले पानी टंकी में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है सुरक्षा मानकों को पूरी तरह ताक में रखकर कार्य कराया जा रहा है वर्करों को बिना सेफ्टी शूज हेलमेट के कार्य कराया जा रहे हैं गड्ढे के ऊपर डेंजर पट्टी का वेरी कटिंग नहीं किया गया है गड्ढे की नीचे काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा हेतु किसी भी किस्म का मिट्टी धंसने से बचाव के लिए सेट रिंग नहीं किया गया है बिना स्टीमेट के कार्य कराया जा रहा है अगर शासन-प्रशासन ईश्वर ध्यान नहीं देगा तो गांव में बने सारे सीसी रोड भारी भरकम मशीन के कंपन के वजह से पूरी तरह से धराशाई होने के कगार पर आ जाएगा ठेकेदार के द्वारा मशीन से रोड रोड को तोड़ने से मना करने पर बोला जाता है कि मेरे को फटाफट काम करके यहां से निकलना है बिना नुकसान किए सुरक्षित साधनों से काम करने में 4 महीना लग जाएगा बिना एस्टीमेट के कार्य को गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है इनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जांच कराई जाए तो सारी अनियमितताएं सामने आ जाएगी