ApnaCg@ग्राम पंचायत कुटेला के पूर्व मा शाला मैदान में अवैध कब्जा किया गया जिससे स्कूल के बच्चे को आने-जाने एवं खेलकूद में हो रही परेशानी
मस्तूरी@अपना छत्तीसगढ़ – मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुटेला में स्कूल पूर्व माध्यमिक शाला स्कूल में अवैध रूप से कब्जा धारियों द्वारा किया गया है जिससे स्कूल के बच्चे को आने जाने में दिक्कत होती है और कब्जा धारियों द्वारा स्कूल के जगह में ही घर बना दिया गया है और उनका रास्ता स्कूल सही आने जाने का है इसलिए बच्चों को खेलकूद के लिए भी मैदान नहीं बचा हुआ है और भविष्य में बच्चे आते जाते हैं जिससे दुर्घटना होने की भी संभावना है ग्रामीणों ने बेजा कब्जा धारियों के विरुद्ध विज्ञापन मस्तूरी एसडीएम एवं कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिससे अधिकारियों द्वारा भी इस बेजा कब्जा के विरुद्ध अभी तक कार्यवाही नहीं किया गया है आपको बताते चलते हैं कि ग्राम पंचायत कुटेला जनपद पंचायत मस्तूरी क्षेत्र में 5 एकड़ 64 डिसमिल व स्कूल मैदान में बेजा कब्जा किया गया है ग्राम पंचायत कुटेला कि पूर्व मा शाला मैदान में अवैध कब्जा किया गया है जिसमें बच्चे की खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम बाधित होता है इसी मैदान में हाई स्कूल के लिये प्रस्ताव किया गया है जिसका खसरा नं 219/1 में सात एकड़ जमीन पूर्व में प्रस्तावित है नक्शा में चिन्हांकित है । खसरा नं . 219/1 में से 5 एकड 64 डिसमिल का बटांकन किया गया है और उक्त जमीन में जो बेजा कब्जा किया गया है कि 5 एकड़ 64 डिसमिल का बटाकन दिलाने व स्कूल मैदान में बेजा कब्जा हटवाने की मांग किया है