ApnaCg@50 बिस्तर मातृ शिशु हॉस्पिटल में डॉक्टर से मारपीट, मारपीट करने वाले युवक गिरफ्तार, डॉक्टर व स्टाफ ने किया विरोध प्रदर्शन
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – नगर के 50 बिस्तर मातृ शिशु हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है। वही घटना को लेकर डॉक्टरों और स्टाफ के द्वारा काली पट्टी लगाकर विरोध कर रहे है हॉस्पिटल में ओपीडी बंद है लेकिन इमरजेंसी चालू रहेगा, वही डॉक्टर व स्टाफ के द्वारा हॉस्पिटल में पुलिस व्यवस्था की माँग किये। मामले को लेकर
गौरतलब है कि डॉक्टर से मारपीट 50 बिस्तर मातृ शिशु अस्पताल में हुई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है कि कुछ युवक द्वारा पहले डॉक्टर से बातचीत कर रहे है, फिर देखते ही देखते युवक उत्तेजित होकर डॉक्टर की पिटाई करने लगता है जो हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात ड्यूटी में रहे डॉ दिनेश साहू पिता गुहाराम साहू उम्र 32 वर्ष के साथ हॉस्पिटल परिसर में कुछ युवकों के द्वारा मारपीट किया गया। जिसकी लिखित शिकायत डॉक्टर के द्वारा लोरमी थाना में दर्ज कराया गया शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 353,294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टर से मारपीट वारदात के बाद से अस्पताल परिसर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है डॉक्टर व स्टाफ के द्वारा विरोध करते हुए काले पट्टी लगाकर व ओपीडी बंद कर विरोध जता रहे है हालांकि इमरजेसी चालू है हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया जा रहा है शिकायत पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों है जिसमे एक नाबालिग बताया जा रहा वही पकड़े गए आरोपियों में गिरीश कुमार ध्रुव पिता झुनाराम ध्रुव उम्र 42 वर्ष , अमन कुमार ध्रुव पिता गिरीश कुमार ध्रुव 23 वर्ष, नवीन कश्यप पिता कमलकांत कश्यप उम्र 21 वर्ष सभी लोरमी के रानीगांव के निवासी है सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
वही मामले में महिला मरीज का कहना है कि कल रात में मुझे बहुत तकलीफ हो रही थी तो मैं हॉस्पिटल गयी वही डॉक्टर के द्वारा मुझे चेक कर मेरा इलाज किया गया और 10 दिन के लिए दवाई दी गई, तभी मेरे परिजन द्वारा डॉक्टर से यह पूछा गया कि सर अभी तत्काल का कुछ उपाय नही है क्या तो डॉक्टर द्वारा अभद्र तरीके से व्यवहार किया गया वही गाली गलौच की गई और जाति वाद बात की गई ।
बी.एम.ओ डॉ जी एस दाऊ ने बताया कि रात 11 बजे महिला मरीज के परिजन द्वारा डॉ.दिनेश साहू के साथ बुरी तरह से मार पीट किया तभी डॉ साहू के द्वारा मुझे सूचना दिया उसके बाद हम लोग रात 12 बजे पुलिस थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
डॉक्टर दिनेश साहू का कहना है कि मेरे द्वारा महिला का ईलाज कर दवा दे दिया गया था लेकिन उनसे परिजन आकर मुझसे बहस कर रहे थे मैनें आप कौन है पूछा तो उनके द्वारा मुझे पहले गाली देते हुए मारपीट करने लगे जिसके शिकायत थाने में दर्ज कराया गया।
लोरमी थाना प्रभारी एन बी सिह ने बताया कि डॉक्टर के द्वारा शिकायत हॉस्पिटल में मारपीट को लेकर अपराध दर्ज कराये थे जिसके शिकायत पर 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक नाबालिग है।