ApnaCg @बिटकुला और कुकदा में दूर-दूर से मानस मंडली दे रही है मनमोहक प्रस्तुति
ओम गिरि गोस्वामी@मस्तूरी(अपना छत्तीसगढ़) – खम्हरिया मड़ाई से समीप स्थित उत्तर दिशा में ग्राम बिटकुला में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है इसमें आसपास एवं शहर की मानस मंडली प्रस्तुति देने पहुंच रही है जिन्हें सुनने बड़ी संख्या में मानस प्रेमी पहुंच रहे हैं यह आयोजन का दुसरा वर्ष है इसका समापन 5 अप्रैल 2022 को आचार्य अश्वनी शर्मा करेंगे अखंड नवधा रामायण समिति के अध्यक्ष बूटन राम पाटनवार जी ने बताया कि यह आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से यह दूसरा वर्ष है इसमें प्रस्तुति देने दूर दराज से कलाकार पहुंच रहे हैं संगीतमय प्रस्तुति होने के कारण बच्चे वृद्ध माता एवं बहने नवयुवक भी सुनने पहुंचते हैं । रोज सुबह शाम सैकडों की संख्या मे रामसीता भोजनालय मे कथा सुनने वाले और दुर दराज से आए हुए मानस मडलीयों का भोजन ,चाय ,पानी व्यवस्था किए हुए रहते है। कथा का श्रवण कराते हुए बिसाहू राम धीवर ने कहा कि भगवान श्री राम की कथा श्रवण मात्र से ही एक अलौकिक शक्ति की प्राप्ति हो जाती है जीवन में आगे मार्ग प्रशस्त करने बल मिलता है सनातन धर्म के प्रति एक जुड़ाव महसूस होता है जीवन में राम नाम धन सर्वश्रेष्ठ धन है जिसने इस धन को पा लिया समझो उसका जीवन धन्य हो गया शाम होते ही श्री राम की आरती के बाद आकर्षक टोलियों की प्रस्तुति देने और सुनने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ती है प्रत्येक मानस मंडलि को गायन वादन पर मानस मंच उन्हें श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं कुछ सप्रेम भेंट राशि प्रदान किए जाते हैं
इस वर्ष माँ विद्यादायिनी सरस्वती माता की मंदिर का निर्माण बाजार चौक के पास प्रभात फेरी किर्तन मंडली बंधवा पारा के द्वारा मुर्ति दिया गया। एवं मंदिर निर्माण स्व श्री बैसाखू राम साहू एवं जागिन बाई साहू कि स्मृति मे पुत्र श्री ईश्वर प्रसाद साहू के द्वारा बनवाया गया। जिनका प्राण प्रतिष्ठा 26/03/2022 जिस दिन अखण्ड नवधा रामायण प्रारंभ हुआ उस दिन किया गया ।
इस आयोजन का सफल के लिए
समिति गठित किए गए हैं ग्राम -बिटकुला में जिनमें प्रमुख हैं अध्यक्ष बूटन राम पाटनवार ,ईश्वर साहू ,कौशल पाटनवार ,जगदीश पाटनवार,रामेश्वर साहू , रमेश साहू , बिसाहू धीवर ,लोकनाथ साहू ,रामचरण साहू ,बुधवार सिंह मार्को ,घनश्याम यादव, रामस्वरूप ,घनश्याम साहू, संजय साहू ,अजय साहू ,चंद्रप्रकाश पाटनवार सतीश पाटनवार,अमित मेरावी , बबलू यादव आदि गण मान्य नागरिक निः स्वार्थ सेवा भाव से मानस यज्ञ के सफल के लिए लगे हुए है ।