ApnaCg @कानन पेंडारी में गर्भवती शेरनी मौसमी की प्रसव के दौरान हुई मौत, तो वहीं इसी दिन बाघिन रंभा ने चार स्वस्थ शावकों को दिया जन्म ।
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – कानन पेंडारी में गर्भवती शेरनी मौसमी की प्रसव के दौरान मौत हो गई। उसे बीते रविवार से प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी। फिर 24 घंटे वह दर्द से तड़पती रही और शाम को उसने दम तोड़ दिया। प्रसव के प्रयास के दौरान शेरनी के आसपास कोई डाक्टर भी मौजूद नहीं थे। उसकी मौत होने के बाद प्रबंधन के अफसर व डाक्टर केज में पहुंचे। तब तक सांसें थम चुकी थीं। शेरनी के पेट में दो बच्चे थे और उनकी भी मौत हो चुकी थी। वहीं इसी दिन बाघिन रंभा ने चार स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है।शेरनी मौसमी की उम्र चार साल थी। उसकी मौत में इलाज में लापरवाही की बात सामने आ रही है। बीते रविवार से शेरनी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। रातभर गुजरने के बाद भी प्रसव नहीं हुआ। सोमवार की सुबह भी शेरनी अपने केज में टहलते हुए प्रसव का प्रयास करती रही। इस बीच भी वह सफल नहीं हुई। दो दिनों की प्रसव पीड़ा के कारण उसकी हालत खराब हो गई थी। सोमवार को शाम 4.15 बजे उसकी मौत हो गई। इस 24 घंटे के दौरान शेरनी को किसी प्रकार के इलाज की सुविधा नहीं मिली। यहां तक कि केज के आसपास जू प्रबंधन का कोई डाक्टर भी मौजूद नहीं था। शेरनी को कोई मदद नहीं मिलने के कारण उसकी सेहत खराब हो गई। मौत होने के बाद जू प्रबंधन व डाक्टरों की टीम केज में पहुंची। मृत शेरनी का आपरेशन किया गया। पेट के अंदर दो बच्चे थे और दोनों की मौत हो चुकी थी। शेरनी की मौत से कानन प्रबंधन में हड़कंप मच गया।