ApnaCg @खोपलीं में तहसील सतनामी समाज दुर्ग के द्वारा समाजिक पदाधिकारीयो, जिले के चारो तहसील के समाज प्रमुखों का किया गया सम्मान
विनय सिंह@दुर्ग(अपना छत्तीसगढ़) –दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोपली में तहसील सतनामी समाज दुर्ग के द्वारा समाजिक पदाधिकारीयो का सम्मान किया गया।
इसका किया गया सम्मान सतनामी आश्रम दुर्ग के अध्यछ चन्द्रशेखर बंजारे , गुरुद्वारा सेवा समिति सतनाम भवन सेक्टर 6 भिलाई के अध्यछ आर.डी. देशलहरा ,महासचिव शांति लाल मिर्चे , वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल रिसाली भिलाई के अध्यछ टी.आर कोसरिया , तहसील सतनामी समाज बोरी के अध्यछ संतोष कौशिक , परिक्षेत्रीय सतनामी समाज सेलूद के अध्यछ दिलीप कुर्रे , वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल भिलाई मोतीलाल मार्कण्डे ,तहसील सतनामी समाज दुर्ग के सरंक्षक शुभ सन्देश देशलहरे , विधायक प्रतिनिधि पाटन , सरंक्षक परिक्षेत्रीय सतनामी समाज जामगांव आर ,एवं सेलूद राजाराम गहिरवार , परिक्षेत्रीय सतनामी समाज के जामगांव आर के अध्यछ भक्तुराम गायकवाड़ , पूर्व जनपद सदस्य पाटन एवं सरंक्षक परिक्षेत्रीय सतनामी समाज जामगांव आर ,एवं सेलूद , ग्राम खोपली की होनहार बेटी , मचादुर कालेज के असिटेंट प्रोफेसर कु. कल्याणी बघेल , अंतराष्ट्रीय पंथी कलाकार अमोलदास टण्डन , समाज सेवक धर्मेद्र बंजारे
आयोजन का प्रमुख बिंदु
पहली बार ग्रामीण क्षेत्र में पूरे दुर्ग जिले के समाज प्रमुख , वरिष्ठजनों का समाजिक कार्यक्रम में एक मंच के माध्यम से सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आर,डी, देशलहरा ने कहा दुर्ग जिले में जिला इकाई का गठन करने , समाजिक संगठन को मजबूती प्रदान करने , समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने एवं युवाओ को नशा पान से दूर रहने सहित सबसे जगरूक समाज की कल्पना को साकार करने की उपरोक्त बाते कहि गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चन्द्रशेखर बंजारे ने आज कल बच्चे आन लाइन के माध्यम से पढ़ाई करना अच्छी बात है। परंतु आज बच्चे मोबाइल में आन लाइन गेम के चक्कर पढ़ाई के क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं। जिसके लिए बच्चों के पालक , माता , पिता को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके बाद हमारी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे निकल सकते है। उन्होंने समाज को संगठित होकर एक सूत्र एकता , अंगूर की गुच्छे की तरह संगठित होकर सबसे संगठित समाजहित मे काम करने का अपील कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण तहसील सतनामी समाज दुर्ग के अध्यछ दिनेश देशलहरे सम्बोधन किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन ऋषि टण्डन ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सभापति श्रीमती बिंदु देशलहरे
घुघसीडीह सरपंच गोवर्धन बारले , महेंद्र बंजारे उपाध्यक्ष तहसील सतनामी समाज दुर्ग , कौशिल्या नारंग , उर्मिला डाहरे , इंडिया डहरिया , सुशीला सोनवानी , कल्याणी बघेल , गीता बघेल , लक्षमी गैन्द्रे , सरिता टण्डन ,पार्वती डहरिया , सकून देशलहरे , तारणी देशलहरे , सैलेन्द्री टण्डन , उर्वशी देशलहरे , देवनारायण टण्डन , टीकाराम टण्डन , सूरज बांधे , पुरेंद्र टण्डन , तिलक टण्डन , नोहर भारतीय , महेश टण्डन , देवराज महिपाल , जागेवर टण्डन , प्रेललाल टण्डन , आशीष देशलहरे देव कुमार मोहते मीडिया प्रभारी तहसील सतनामी समाज दुर्ग , रेखराम सोनवानी पत्रकार सहित अन्य सामाजिक गण उपस्थित थे।