ApnaCg@कोटा-में मुस्लिम-समुदाय ने ईद का त्यौहार-सादगी से मनाया…ईद को लेकर बच्चों में दिखा काफी उत्साह।

0

करगीरोड-कोटा@अपना छत्तीसगढ़ -रमजान महीने के 30-वे रोजे के दिन शाम होते-होते ईद का चांद नजर आने के बाद से ही मुस्लिम-धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश करने लगे भीषण-गर्मी मे- 42-से ही 44-डिग्री तापमान में सुबह से लेकर शाम तक बिना खाए-पिए रमजान-महीने के पूरे 30-रोजे रखने अपने खुदा की इबादत में पूरे महीने गुजारने वाले रोजदारों-इबादत-गुजार मुस्लिम-समुदाय के बच्चो-बड़ो बुजुर्गों को खुदा के तरफ से उपहार-इनाम के रूप में ईद की खुशियां मनाने का मौका मिला पिछले 02-वर्षों से संक्रमण-कॉल-कोविड-गाइड लाइन के बीतने में बाद मुस्लिम-समुदाय की ईद की खुशियां और बढ़ गई..ईद की खुशियां मनाने व तैयारी के लिए लोग अपने परिजनों के साथ घरों से बाहर निकलकर बाजारों में खरीददारी के लिए निकल पड़े..आधी रात तक शहरों के बाजार गुलजार रहे..कपड़ो की दुकानों-सेवाईया मेवों के दुकानों में देर रात तक भीड़ देखी गई.समाज के ही कुछ मुस्लिम-संगठनो ने बीते साल की तरह इस साल भी समाज के गरीब-तबको के जरूरतमंद लोगो को राशन-कपड़े व अन्य जरूरत के समान बांटकर उन्हें भी ईद की खुशियां मनाने का अवसर प्रदान किया।

शहरों से लेकर ग्रामीण-इलाकों में सुबह 08-बजे से लेकर 8:30-बजे तक ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की गई:—–

शहरों से लेकर ग्रामीण-इलाकों में सुबह 8:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक ईदगाहो-कब्रिस्तान में ईद की नमाज अदा की गई..कोटा मस्जिद-ए-ताहा के पेश इमाम हाफिज गुलजार साहब के द्वारा कोटा के ईदगाह कब्रिस्तान में बड़े ही खुशनुमा माहौल में मंगलवार सुबह 8:00 बजे ईद की नमाज अदा कराई गई..जिसमें की कोटा-नगर के मुस्लिम-जमात के लोगों सहित कोटा से ही लगे छेरकाबांधा-नयापारा-खुरदुर-बिल्लीबन्द-जोगीपुर-सलका-नवागांव-लखोदना, छोटेकरगी-बड़ीकरगी-लमकेना-धुमा-शांतिपुर-करखा सहित आसपास के ग्रामीण-इलाकों के मुस्लिम-समुदाय के लोग भी ईद की नमाज अदा करने कोटा-ईदगाह में शामिल हुए..ईद की नमाज के बाद दुआओं का दौर चला.मस्जिद-ए-ताहा के पेश इमाम हाफिज गुलजार साहब ने कोरोना जैसी महामारी से हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया के लोगो के बचाव व कोरोना के खात्मे के लिए दुवाय मांगी गई इसके अलावा पूरे हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया मे अमन-चैन व शांति-भाईचारा बने रहने की दुआ मांगी गई।

संक्रमण-कॉल के 02-सालो बाद बच्चों को ईद की खुशियां मनाने का मौका मिला…बच्चों में ईद को लेकर दिखा उत्साह:—–

ईद की नमाज के बाद मुस्लिम-समुदाय के लोगो ने गले मिलकर एक दुसरो को ईद की मुबारकबाद पेश की अपने खानदान के रिश्तेदार-सगे-संबंधीयो की कब्र पर जाकर उनकी मगफिरत के लिए फातिहा खानी-दुवाय मगफिरत की गई इस बार के ईद में मुस्लिम समुदाय के बच्चो-बच्चियो का उत्साह देखने लायक था..बच्चो को भी पूरे 02-साल बाद ईद की खुशियां मनाने का मौका मिला था जिसे वो इस बार हाथ से जाने नही देना चाहते थे..घर के बड़े-बुजुर्गों ने अपने से छोटो को ईद के दिन ईदी देने की परंपरा को बनाए रखते हुए ईद की खुशियां बांटी।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

error: Content is protected !!