ApnaCg@कोटा-में मुस्लिम-समुदाय ने ईद का त्यौहार-सादगी से मनाया…ईद को लेकर बच्चों में दिखा काफी उत्साह।
करगीरोड-कोटा@अपना छत्तीसगढ़ -रमजान महीने के 30-वे रोजे के दिन शाम होते-होते ईद का चांद नजर आने के बाद से ही मुस्लिम-धर्मावलंबियों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश करने लगे भीषण-गर्मी मे- 42-से ही 44-डिग्री तापमान में सुबह से लेकर शाम तक बिना खाए-पिए रमजान-महीने के पूरे 30-रोजे रखने अपने खुदा की इबादत में पूरे महीने गुजारने वाले रोजदारों-इबादत-गुजार मुस्लिम-समुदाय के बच्चो-बड़ो बुजुर्गों को खुदा के तरफ से उपहार-इनाम के रूप में ईद की खुशियां मनाने का मौका मिला पिछले 02-वर्षों से संक्रमण-कॉल-कोविड-गाइड लाइन के बीतने में बाद मुस्लिम-समुदाय की ईद की खुशियां और बढ़ गई..ईद की खुशियां मनाने व तैयारी के लिए लोग अपने परिजनों के साथ घरों से बाहर निकलकर बाजारों में खरीददारी के लिए निकल पड़े..आधी रात तक शहरों के बाजार गुलजार रहे..कपड़ो की दुकानों-सेवाईया मेवों के दुकानों में देर रात तक भीड़ देखी गई.समाज के ही कुछ मुस्लिम-संगठनो ने बीते साल की तरह इस साल भी समाज के गरीब-तबको के जरूरतमंद लोगो को राशन-कपड़े व अन्य जरूरत के समान बांटकर उन्हें भी ईद की खुशियां मनाने का अवसर प्रदान किया।
शहरों से लेकर ग्रामीण-इलाकों में सुबह 08-बजे से लेकर 8:30-बजे तक ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की गई:—–
शहरों से लेकर ग्रामीण-इलाकों में सुबह 8:00 बजे से लेकर 8:30 बजे तक ईदगाहो-कब्रिस्तान में ईद की नमाज अदा की गई..कोटा मस्जिद-ए-ताहा के पेश इमाम हाफिज गुलजार साहब के द्वारा कोटा के ईदगाह कब्रिस्तान में बड़े ही खुशनुमा माहौल में मंगलवार सुबह 8:00 बजे ईद की नमाज अदा कराई गई..जिसमें की कोटा-नगर के मुस्लिम-जमात के लोगों सहित कोटा से ही लगे छेरकाबांधा-नयापारा-खुरदुर-बिल्लीबन्द-जोगीपुर-सलका-नवागांव-लखोदना, छोटेकरगी-बड़ीकरगी-लमकेना-धुमा-शांतिपुर-करखा सहित आसपास के ग्रामीण-इलाकों के मुस्लिम-समुदाय के लोग भी ईद की नमाज अदा करने कोटा-ईदगाह में शामिल हुए..ईद की नमाज के बाद दुआओं का दौर चला.मस्जिद-ए-ताहा के पेश इमाम हाफिज गुलजार साहब ने कोरोना जैसी महामारी से हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया के लोगो के बचाव व कोरोना के खात्मे के लिए दुवाय मांगी गई इसके अलावा पूरे हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया मे अमन-चैन व शांति-भाईचारा बने रहने की दुआ मांगी गई।
संक्रमण-कॉल के 02-सालो बाद बच्चों को ईद की खुशियां मनाने का मौका मिला…बच्चों में ईद को लेकर दिखा उत्साह:—–
ईद की नमाज के बाद मुस्लिम-समुदाय के लोगो ने गले मिलकर एक दुसरो को ईद की मुबारकबाद पेश की अपने खानदान के रिश्तेदार-सगे-संबंधीयो की कब्र पर जाकर उनकी मगफिरत के लिए फातिहा खानी-दुवाय मगफिरत की गई इस बार के ईद में मुस्लिम समुदाय के बच्चो-बच्चियो का उत्साह देखने लायक था..बच्चो को भी पूरे 02-साल बाद ईद की खुशियां मनाने का मौका मिला था जिसे वो इस बार हाथ से जाने नही देना चाहते थे..घर के बड़े-बुजुर्गों ने अपने से छोटो को ईद के दिन ईदी देने की परंपरा को बनाए रखते हुए ईद की खुशियां बांटी।