ApnaCg@महमंद में छत्तीसगढ़ के परंपरागत त्यौहार हरेली की कांग्रेसी दिग्गज नेताओं ने भी आम लोगों के साथ मिलकर हरेली महोत्सव के रूप में मनाया
मस्तूरी बिलासपुर रूपचंद राय
मस्तुरी@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता रहा है सावन के महीने में हरियाली की चादर ओढे धरती माता का श्रंगार देखते बनता है।ग्रामीण अंचलों में बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम महमंद में बडे हर्षोल्लास के साथ हरेली का त्यौहार मनाया जाता है।जहाँ क्या बडे क्या बूढे सभी इस पर्व का आनंद उठाते हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति नरवा गरूवा,घुरवा बारी की सुरवात आज से पांच साल पहले ही शुरुआत कर सुंदर छठवें साल हरेली त्यौहार को हरेली महोत्सव के रूप में बडे बडे दिग्गज कांग्रेसी नेताओं के साथ मस्तुरी ब्लॉक के जनता समेत ऐसा समां बांधा कि समूचा विपक्ष सकते मे आ गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में गेडी दौड प्रतियोगिता कर छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा कर परांपरिक लोक संगीत की छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना के साथ अरपा पैरी के धार और पंडित शिव कुमार तिवारी की रंगारंग प्रस्तुति से मस्तुरी ब्लॉक के ग्रामीणों का अच्छी खासी भीड खींच ली।
इस दौरान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजश्री महंत राम सुंदर दास,सहकारी बैंक के भेंट कर छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार हरेली की शुभकामनाएं दिया।