ApnaCg @पवार प्लांट कोल वाशरी की जनसुनवाई के विरोध में उबले ग्रामीणों ने घेरा बिलासपुर कलेक्टोरेट
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – जिला मुख्यालय से लगभग 19 km दूर स्थित ग्राम पंचायत घिटकू में खुलने वाले फिल स्टील एंड पावर प्लांट और कोल फिल बेनिफिकेशन कोलवासरी के विस्तार के विरोध में सोमवार को प्रभावित गांव के ग्रामीणों ने बिलासपुर कलेक्टोरेट को घेर लिया था ग्रामीण कलेक्टर सो रहे हैं के नारे लगाते रहे।
जो आपत्ति वा आरोप लगे
1 फर्जी अकड़ो के आधार पर ई आई ए रिपोर्ट तयार की गई।
2 जिला प्रशासन द्वारा वन एवम पर्यावरण मंत्रालय के 14 सितंबर 2006 के विधिक प्रवधानो का उलघन कर जन सुनवाई रखी गई।
3 निर्माणाधीन संयंत्र से 10 km ka छेत्र प्रभावित होगा।
4 ग्राम पंचायत नगर पंचायत नगर निगम में ई आई ए रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई।
5 जांच रिपोर्ट जो दी गई वह इंगलिश में ह।
6 लोक सुनवाई की मुनादी नही कराई गई।
7 ग्रामपंचय की अनापत्ति ग्राम सभा बुला कर नही लि गईं
8 समाघाट निर्माण रिपोर्ट में प्रस्तावित परियोजा स्थल अथवा परियोजना के विरुद्ध न्यायालय द्वारा पारित किसी निर्देश के विरुद्ध मुकदमा लंबित नही ह यह भी असत्य जानकारी कंपनी ने दी ह।
9 जोलाजिकल गार्डन कानन पेंडारी से 10km के अंदर में प्रदूषण फैलाने वाले संयंत्र की स्थापना नही की जा सकती।
आसपास के छेत्र में कोलाशरी को लेके लोगो में अकरोश है फसल बरबाद हो रही हैं आसपास रहने वाले कोयले के डस्ट से परेशान है।