ApnaCg @विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा सत्र में लोरमी विधानसभा क्षेत्र में पुल पुलिया, सड़क, खुड़िया में जंगल सफारी बनाने खुड़िया को थाना बनाने सहित कई मांगों को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री को स्वीकृत करने की मांग की
जितेंद्र पाठक @लोरमी(अपना छत्तीसगढ़) – विधायक धर्मजीत सिंह ने विधानसभा सत्र में विभागों के अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव में लोरमी क्षेत्र के लिए सड़क पुल पुलिया, जंगल सफारी बनाने सहित कई मांगों को लेकर संबंधित विभाग के मंत्रियों से कार्यों की स्वीकृति की मांग की। विधायक धर्मजीत द्वारा लोरमी क्षेत्र के लिए जो मांग की गई है उसमें खुड़िया और बिजरा कछार के बीच जंगल सफारी बनाने की मांग की जंगल सफारी के बन जाने से वहाँ के लोगों को रोजगार मिलेगा, खुड़िया अचानकमार व कंचनपुर में ए टी आर का गेट बनवाने, कारी डोंगरी में मनियारी नदी पर पुल निर्माण करने, रबेली विजयपुर मार्ग पर मनियारी नदी में उच्चस्तरीय पुल निर्माण की मांग किये। धर्मजीत सिंह द्वारा बजट में लोरमी क्षेत्र के लिए 5 पुल की मांग करते हुए 15 फरवरी को गृह मंत्री लोक निर्माण मंत्री को पत्र लिखे थे, पुल की मंजूरी हुई कि नहीं यह बताने की मांग किये । अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम सिंघनपुरी इस गांव के बीच मे एक 3 किलो मीटर सड़क निर्माण की मांग की । मुंगेली से लोरमी सड़क मार्ग पर बोधा पारा से लोरमी गोंड़खाम्ही तक बढ़ाकर सड़क निर्माण, नवागांव दयाली से डिंडोरी से रहन नाला में 50 लाख की लागत से पुल निर्माण किया जाना । धर्मजीत सिंह ने विधानसभा मेँ बताया कि वन ग्राम कटामी पुल निर्माण की स्वीकृति उनके द्वारा पूर्व में कराई गईं थी लेकिन वन विभाग की अनुमति नहीं होने पर पुल नहीं बन पाया, उन्होंने वहाँ रपटा बनाने की मांग वन विभाग से की है । लोरमी में सत्र न्यायालय खोला जाना तथा ब्यवहार न्यायालय लोरमी के भवन के लिए राशि स्वीकृत करने। वन ग्राम बिजराकछार के लोगों को वन अधिकार पट्टा नहीं मिला है उन्हें वन अधिकार पट्टा दिलाने की मांग वन मंत्री से की। उन्होंने बताया कि लोरमी के ग्राम गाँधीडीह में थाना बना हुआ है जो खंडहर हो रहा है वहाँ थाना का संचालन नहीं हो रहा है उस भवन को नगर पंचायत में स्थानांतरित किया जाए। धर्मजीत सिंह ने बताया कि खुड़िया पुलिस चौकी को बंद कर डिंडोरी में खुड़िया चौकी को स्थानांतरित करने की मांग किए थे यदि विभाग द्वारा डिंडोरी में पुलिस चौकी खोल सकते हैं तो खोल ले अन्यथा खुड़िया को ही थाना बनाएं। पंडरिया में बाय पास सड़क काफी समय से मांग की यहां बाय पास सड़क बन जाने से लोरमी मुंगेली आने जाने वाले वाहनो को कवर्धा की ओर भेजा जा सकता है। उन्होंने पर्यटन मंत्री से खुड़िया में 2 से 4 कमरे का रिसार्ट बनाने, अमरकंटक के रास्ते आमाडोब रिसार्ट को ठीक ठाक कराने, राजमेर गढ़ में रिसार्ट बनाने। बिन्दावल से छपरवा, छपरवा से लमनी, लमनी से केंवची तक सड़क मरम्मत कराने व टूरिज्म का प्रचार प्रसार करने की मांग किये।