ApnaCg@कुटेलाटोला में आयोजित डांस प्रतियोगिता में श्रद्धा डांस ग्रुप बिलासपुर बना विजेता, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने किया पुरस्कार वितरण
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – विकासखंड लोरमी के अंतर्गत ग्राम कुटेला टोला में नवयुवक समिति द्वारा एक दिवसीय रात्रि कालीन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने पुरस्कार वितरण किया।
डांस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 6 हजार एवं कप जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस के द्वारा श्रद्धा डांस ग्रुप बिलासपुर को एवं द्वितीय पुरस्कार 4000 एवं कप यकीन बैग सतीश सिंह राम के द्वारा बिलासा पब्लिक स्कूल फुलवारी को, तृतीय पुरस्कार 2000 एवं कप संदीप तिवारी सरपंच के द्वारा राहुल, अंजली बिलासपुर को चतुर्थ पुरस्कार 1000 एवं कप नूर बैग के द्वारा नरसिंह देव क्लब को प्रदान किया गया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के प्रतिभावान प्रतिभागी सामने आते हैं निरंतर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए मैं सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने ऐसा भव्य आयोजन कराया है और इसे सफल बनाया है।
इस दौरान देवी जायसवाल, रामेश्वर पुरी गोस्वामी, नागेश गुप्ता, उत्तरा सिंदराम, सोहन पटेल, अशरफ खान, अनिल कुमार, नवनीत पटेल, आबिद कुरैशी, संदीप तिवारी, अकबर खान, रोहित कुमार, सलीम बेग, विजय ध्रुव, मनीराम, पुनाराम, भूपेंद्र, भानु साहू, प्रभु ध्रुव, मनोज यार खान, फिरोज खान, अश्वनी, अजीज बैग, खेल कुमार, सुखदेव सिंह राम, सोहन पटेल, हरेंद्र जगत, पवन मरकाम, देव चरण सिंह राम, सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे।