ApnaCg @ग्राम साल्हेघोरी में जिला स्तरीय कबड्डी उद्घाटन में मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुई, जिला पंचायत सदस्य- शीलू साहू
मुंगेली/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – स्वर्गीय श्री कुंज राम साहू के स्मृति में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम कि मुख्य अतिथी के रूप में जिला पँचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। उन्होंने पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर कबड्डी आयोजन की शुभारंभ की तथा खेल ग्राउंड में खिलाड़ियों से परिचय लिए। आयोजक समिति द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। तथा उपस्थित खेल खिलाड़ी व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए खेल खिलाड़ी जिन्दाबाद जिन्दाबाद के नारे लगायें। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी ठाकुर, चंपा साहू पूर्व जनपद सदस्य, बालक दास खाण्डे सरपँच प्रतिनिधि,रामधुन साहू उपसरपंच, मगन साहू, देवा साहू, भावेश शर्मा, कृष्णा कुमार जायसवाल, गोविंद साहू अरुण ध्रुव,पिरित रजक,रघु साहू, आर्यन साहू सहित अन्य शामिल हुए उक्त जानकारी भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत ने दी।