ApnaCg @जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजयुमो ने लिया पार्टी को जिताने का संकल्प
मुंगेली –भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर के नेतृत्व में युवा मोर्चा मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष महामंत्री जिले के पदाधिकारी मौजूद हुए। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक में निष्क्रिय पदाधिकारी के स्थान पर कामदार युवाओं को जिम्मेदारी मिलने की चर्चा की गई। इस दौरान जिला कार्यसमिति में अंकित दवे,लवी सलूजा को शामिल किया गया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर ने कहा कि जिले के सभी मण्डल कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एकजुटता के साथ लग जाना चाहिए।
तथा केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कसनी होगी। युवा मोर्चा ही एकमात्र ऐसी रीढ़ की हड्डी है जो भाजपा पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। जो सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ कार्य करती है। बैठक के पश्चात हेलीकॉप्टर क्रैश में सी डी एस बिपिन रावत के दुर्घटना में निधन होने पर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक के उपस्थिति में युवा मोर्चा के साथ शोक सभा में श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर,महामंत्री द्वय अमितेश आर्य माधव तिवारी,अनुराग सिंह,मिथलेश केशरवानी, रिंकू सिंह ठाकुर,अभिषेक पाठक,यश गुप्ता सहित मण्डल अध्यक्ष महामंत्री तथा ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।