ApnaCg @स्व रणजीत सलुजा की स्मृति में परिजनों में दिया हॉस्पिटल में वेंटिलेटर के लिए राशि
जितेंद्र पाठक@लोरमी – अपनो का बिछड़ने का दर्द क्या होता है ये तो वही बता सकते है जिनके अपने बिछड़े रहते है शायद इस दर्द कक अहसास लोरमी नगर के सलुजा परिवार को भी गौरतलब है कि आज ही के दिन 2021 में एक वर्ष पूर्व कोविड काल में लोरमी के प्रतिष्ठित व्यापारी सरदार स्व रणजीत सिंह सलूजा का कोविड़ काल में निधन हो गया था बता दे कि कोविड काल मे काफी लोगो ने भी अपनो को खोया है उस दौरान वेंटिलेटर की काफी कमी।
लोगो को महसूस होती थी आज भी लोरमी नगर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की सुविधा नही है वेंटिलेटर की आवश्यकता को देखते हुए स्व रणजीत सिंह सलुजा के परिजनों के द्वारा उनकी स्मृति में जे के हॉस्पिटल लोरमी को वेंटीलेटर प्रदान करने की बात कही थी जिसे उनके परिवार के उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रथम राशि प्रदान किया गया ताकि लोरमी जैसे क्षेत्र में भी वेंटिलेटर मशीन की व्यवस्था हो सके और आम आदमी को इसका लाभ मिल सके स्व रणजीत सिंह सलूजा की पत्नी कमलेश सलूजा, पुत्र सचिन सलूजा, जतिन सलूजा, राकी सलूजा के द्वारा राशि प्रदान किया गया अब जल्द ही लोरमी नगर वासियों को वेंटिलेटर की सुविधा मिल सकेगी। आपको बता दे कि जे के हॉस्पिटल में स्व रणजीत सिंह सलुजा की स्मृति में कोविड वार्ड भी बनाया गया पुण्यतिथि के दौरान हॉस्पिटल जे के साजिद खान, डा योगेश साहू आशीष मिश्रा, डॉ किरण भारती, डा विश्राम, किरन साहू, अशोक वैष्णव, आकाश, नकुल, सुखदेव, नीलम, अपर्णा दुबे, विद्या जायसवाल, भारती गुप्ता, छेदी साहु, सोनिया, रानी आदि सहित स्टाफ के द्वारा स्व रणजीत सलुजा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।